EntertainmentFeature

बॉलीवुड फिल्मों में लीड रोल निभाने वाले 7 पाकिस्तानी अभिनेत्री

इंडस्ट्री हमेशा ही विदेशी सेलेब्सों का तहे दिल से स्वागत करती है और यही वजह है कि बंटवारे के बाद भी पाकिस्तान के कई सेलेब्स ने बॉलीवुड में अपनी क़िस्मत आज़माई और सफलता भी हासिल की है।  इनमें से कई सेलेब्स तो ऐसे है जिन्हें हमने बॉलीवुड फिल्मों में लीड रोल भी निभाते हुए देखा है। हालांकि, दोनों देशों के बीच में सालों से खट्टा-मीठा रिश्ता रहा है, लेकिन फिर भी कई पाकिस्तानी सेलेब्स ने अपने अभिनय की वजह से भारतीयों के दिल में जगह बना ली है. तो आइए आपको उन सात पाकिस्तानी अभिनेत्रियों के बारे में बताते है, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है।

Advertisement

1- सलमा आघा

अभिनेत्री  सलमा आघा (Salma Agha) एक पाकिस्तान में हुआ हैं। जिनका पालन-पोषण ब्रिटेन में हुआ था। उन्होंने 1932 की रोमांटिक फ़िल्म ‘हीर रांझा‘ में मुख्य भूमिका निभाई थीं। बी आर चोपड़ा की 1982 में आई फ़िल्म ‘निकाह’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में  कुछ गाने भी गाए थे। जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ फ़ीमेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भी दिया गया था। इसके अलावा उन्होंने कई रोमांटिक फिल्मों में भी काम किया है। इसमें कसम पैदा करने वाले की, सलमा, पांच फ़ौलादी जैसी कई फिल्में शामिल है।

2- माहिरा ख़ान

पाकिस्तानी फिल्म बोल से आतिफ असलम के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली माहिरा ख़ान (Mahira Khan) ने कई पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने के बाद शाहरुख खान की फिल्म रईस से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनकी यह फिल्म सफल भी हुई लेकिन अभिनेत्री दोबारा फिर किसी बॉलीवुड फिल्म में दिखाई नहीं दी थी, क्योंकि साल 2016 में उरी अटैक के बाद से सभी पाकिस्तानी अभिनेताओं को भारत में बैन कर दिया था।

Advertisement

3- सारा लॉरेन 

हिंदी और उर्दू फ़िल्मों में अपने बेहतरीन काम के लिए पहचानी जाने वाली पाकिस्तान मूल की अभिनेत्री सारा हुसैन उर्फ़ सारा लॉरेन ने अपना अभिनय करियर पाकिस्तानी टीवी शो ‘राबिया ज़िन्दा रहेगी‘ से शुरू किया था। इसके बाद साल 2010 में उन्होंने पूजा भट्ट के साथ फ़िल्म ‘कजरारे’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके अलावा वह मर्डर 3, इश्क-क्लिक, फ्रॉड सैयां और बरखा समेत कई फिल्मों में दिखाई दिए है।

4- मीरा

पाकिस्तानी अभिनेत्री और टीवी प्रेजेंटर मीरा उर्दू, पंजाबी और हिंदी फिल्मों में दिखाई दे चुकी है। साल 1995 में उन्होंने अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद 2005 में फिल्म नजर से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। फिर वह कई हिंदी फिल्मों कसक, पांच घंटे में पांच करोड़, भड़ास जैसी फिल्मों में दिखाई दी थी।

5- वीना मलिक

पाकिस्तान के रावलपिंडी में जन्मी ज़ाहिदा मलिक को वीना मलिक (Veena Malik) भी कहा जाता है। साल 200 में रिलीज हुई फिल्म तेरे प्यार में से उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उनकी यह फिल्म हिट साबित हुई थी। उन्होंने इसके बाद में एक पाकिस्तानी टीवी शो को भी होस्ट किया था। लेकिन उन्हें भारत में प्रसिद्ध रियलिटी शो  ‘बिग बॉस‘ में हिस्सा लेने के बाद हासिल हुई थी। बतौर आइटम डांसर उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया. उन्होंने अपना अभिनय डेब्यू बॉलीवुड फ़िल्म ‘दाल में कुछ काला है’ से किया था.

Advertisement

6- मावरा हुसैन

पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन ने बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) के साथ फ़िल्म ‘सनम तेरी कसम’ से हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में क़दम रखा था। यह फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी थी.

7- हुमैमा मलिक

अभिनेत्री हुमैमा मलिक कई पाकिस्तानी सीरियल और फिल्मों में दिखाई दे चुकी है। उन्होंने कई डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक भी की थी। साल 2014 में उन्होंने कुणाल देशमुख की फ़िल्म ‘राजा नटवरलाल’ से बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button