EntertainmentFeature

बॉलीवुड के टॉप 7 स्टार्स, जिनके पास हैं इंजीनियरिंग की डिग्री

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई कलाकार ऐसे है जो अपनी एक्टिंग के साथ साथ पढ़ाई लिखाई में भी हमेश टॉप रहे है। 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है। आपको जानकर हैरानी तो जरूर होगी कि कुछ अभिनेताओं अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने से पहले उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। तो आइए आपको ऐसे बी-टाउन सेलेब्स के बारे में बताते है जिनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है।

Advertisement

1- विक्की कौशल

2015 में रिलीज हुई फिल्म मसान से अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाले विक्की कौशल को उरी फिल्म के बाद प्रसिद्ध मिली थी और उरी में उनके शानदार अभिनय के लिए बेस्ट अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। साल 2009 में मुंबई के राजीव गांधी टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकमिनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है।

2- कृति सेनन

कृति सेनन ने 2014 में रिलीज हुई फिल्म हीरोपंती के जरिए बॉलीवुड में पर्दापण किया। अभिनेत्री को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2022 में बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड भी मिल चुका है। बता दे कि कृति स्कूल और कॉलेज के दिनों में टॉपर रही थी। उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल,  आरके पुरम से अपनी पढ़ाई पूरी की और बाद में जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी,  नोएडा से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री प्राप्त की थी।

Advertisement

3- रितेश देशमुख

बॉलीवुड के चुलबुले अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का पूरा नाम रितेश विलासराव देशमुख है। इनको कॉमेडी और गंभीर दोनों ही भूमिकाएं निभाने के जाना जाता है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले  रितेश ने जी डी सोमानी मेमोरियल स्कूल से पढ़ाई पूरी की और फिर कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की।

 4- कार्तिक आर्यन

भूल भुलैया 2 में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले कार्तिक आर्यन ने भी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की हुई है। उन्होंने नवी मुंबई के डी वाई पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नवी मुंबई से बायो टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की हैं । फिल्म प्यार का पंचनामा में अपने डायलॉग से प्रसिद्ध हुए कार्तिक आज फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने कॉलेज के दिनों से ही फिल्मों में आने की कोशिशे शूरू कर दी है। और फिर उन्हें 2011 में लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा में एक मौका मिला।

5- अमीषा पटेल

अपनी पहली फिल्म से रातोंरात स्टार बनीं अमीषा पटेल अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचाती रहती है। उन्होंने 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी। और फिर उन्होंने गदर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म भी दी। आपको बता दे  कि अमीषा वैल एजुकेटिड है। और इन्होंने इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल भी हासिल किया है। उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले मुंबई में कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से पढ़ाई की और फिर बायो जेनटिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में टफ्ट्स यूनिवर्सिटी चली गई।

Advertisement

6- सुशांत सिंह राजपूत

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब हमारे बीच नहीं है। लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग ही जगह बना ली थी। और वह हमारे दिलों में हमेशा ही जिंदा रहेंगे। सुशांत ने फिजिक्स में राष्ट्रीय ओलंपियाड भी जीता था। साथ ही उन्होंने मैकिनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के लिए दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन भी लिया था।

7- सोनू सूद

कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद करने के बाद सोनू सूद मसीहा बनकर उभरे हैं। वो केवल एक अभिनेता ही नहीं है बल्कि वह इंजीनियरिंग के भी छात्र रह चुके है। सोनू सूद की शिक्षा सेक्रेड हार्ट स्कूल, मोगा से हुई और नागपुर में यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने एक मॉडल के रूप में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button