EntertainmentFeature

आयुष्मान खुराना ने ठुकराएं इन 3 कमाल की फिल्मों के ऑफर

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना बिग स्क्रीन पर अलग अलग किरदारों को निभान के लिए पहचाने जाते है। इनकी फिल्म डॉक्टर जी हाल ही में 14 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में वह एक महिला रोग विशेषज्ञ की भूमिका में दिखे है। इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म की कहानी डॉ.उदय गुप्ता के ऐसी कॉमेडी स्ट्रगल को दिखाती है जो ऑर्थोपेडिक में विशेषज्ञता चाहते थे। लेकिन स्त्री रोग के एक सर्व महिला वर्ग में फंस गए है। इस फिल्म के लिए उनकी बहुत प्रशंसा भी की जा रही है।

Advertisement

आपको बता दे कि इसके अलावा आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में फिल्म विक्की डोनर के माध्यम से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिल्मों में अपने किरदार को लेकर हमेशा से ही वह बहुत ही चूजी रहे है। यहीं कारण है, कि उन्होंने अलग-अलग भूमिका निभाकर खुद को बड़े पर्दे पर एक स्टार के रूप में साबित किया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था, कि अपनी पहली फिल्म को साइन करने से पहले इन्होंने 5 से 6 फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे। यही कारण था, कि वह कोई घिसा-पिटा रोल निभा कर बॉलीवुड में कदम नहीं रखना चाहते थे। इसलिए जब शूजीत सरकार की फिल्म विक्की डोनर का ऑफर आया तो उन्होंने फौरन हां कर दी। तो आइए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते है जिनके ऑफर को आयुष्मान ने ठुकरा दिए थे।

1- स्त्री (Stree)

आयुष्मान खुराना ने अपने नाम कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की है। अमर कौशिक (Amar Kaushik) के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री का ऑफर पहले आयुष्मान को दिया गया था। लेकिन उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि उनको आज भी अपने इस फैसले पर मलाल है। आपको बता दे, कि फिर बाद में फिल्म में राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म साल 2018 की सबसे एंटरटेनिंग फिल्मों में से एक थी। फिल्म में श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और अपारशक्ति ख़ुराना जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई की थी। बॉक्स ऑफिस पर इस हॉरर कॉमेडी ने 180 करोड़ रुपए से अधिक कमाई की थी।

Advertisement

2- हंगामा 2 (Hungama 2)

क्या आपको यह पता है,कि आयुष्मान खुराना के पास सिल्वर स्क्रीन पर शिल्पा शेट्टी के साथ काम करने का ऑफर मिला था। जी हां, पहले उनको फिल्म निर्माता प्रियदर्शन की साल 2021 की फिल्म हंगामा 2 में एक रोल ऑफर किया गया था। लेकिन उन्होंने कुछ वजहों के चलते इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था। प्रियदर्शन (Priyadarshan) ने मिजान जाफरी को कहा था, कि फिल्म का कॉन्स्पेट आयुष्मान खुराना, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कार्तिक आर्यन जैसे कुछ अभिनेताओं के लिए था। लेकिन इस सभी ने हंगामा 2 के प्रपोजल को ठुकरा दिया था। इसी फिल्म से शिल्पा शेट्टी ने 14 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी।इस कॉमेडी-ड्रामा परेश रावल और प्रणिता सुभाष ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

 3- लस्ट स्टोरीज़ (Lust Stories)

आयुष्मान खुराना ने एक और दिलचस्प प्रोजेक्ट को रिजेक्ट कर दिया था। नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज़ में भी काम करने का अवसर उनके पास था. आयुष्मान को करण जौहर के हिस्से की कहानी में काम करने का ऑफर मिला था। उनके मना करने के बाद यह भूमिका विक्की कौशल ने कहानी में मुख्य भूमिका निभाई थी। लस्ट स्टोरीज वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए करण जौहर ने हाल ही में एक खुलासा करते हुए कहा, कि मेघा की भूमिका निभाने के लिए कृति सेनन (Kriti Sanon) पहली पसंद थी। लेकिन उन्होंने इसको करने से मना कर दिया था। बाद में यह भूमिका कियारा आडवाणी को लिया था।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button