EntertainmentNews

वेलकम 3 को लेकर भूल भुलैया 2 के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने दिया बड़ा अपडेट, बताई आगे की प्लानिंग

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मौजूदा समय में अगर किसी को कंप्लीट डायरेक्टर कहा जाए तो वह अनीस बज्मी (Anees Bazmee) हैं। किसी भी फिल्म को हिट कराने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती हैं यह बात वह बखूबी जानते हैं। लेखक के साथ ही वह एक सफल डायरेक्टर भी हैं अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में बनाई है।

Advertisement

हाल ही में आई कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू स्टारर फिल्म `भूल भुलैया 2′ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। इस फिल्म ने 170 करोड़ से अधिक की कमाई की है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉलीवुड को फिर से टॉप पर ला दिया है।

अनीस बज्मी ने `वेलकम 3`पर लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है। अनीस बज्मी की पिछली हिट फिल्मों में निर्देशक के तौर पर `नो एंट्री,`वेलकम‘,`रेडी`, `वेलकम बैक` और `सिंह इज किंग` जैसी कॉमेडी मूवी शामिल हैं।

Advertisement

अनीस बज्मी और फिरोज नाडियावाला की जोड़ी फिर आएगी साथ

आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद वेलकम पार्ट 3 मूवी की अपडेट आ गई है। इसके साथ ही अनीस बज्मी ने खुद स्वीकार किया है कि वह निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के साथ वेलकम फ्रैंचाइज़ी को आगे ले जाने के लिए उत्सुक हैं। यानी कि अनीस फिरोज नाडियाडवाला के साथ दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं।

नाडियाडवाला को लेकर क्या कहा अनीस ने

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में अनीस ने कहा कि वह हर बात को दिल पर नहीं लेते और माफ करने और आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि हर कोई उनका दोस्त है, उनमें वो भी शामिल हैं जिन्होंने मेरे साथ अच्छा नहीं किया, क्योंकि उनके पास ऐसा करने के कुछ अपने कारण रहे होंगे।

फिलहाल, वेलकम और वेलकम बैक में जबरदस्त कॉमेडी का तड़का लगाने के बाद वेलकम 3 में एक बार फिर नाना पाटेकर, अनिल कपूर और परेश रावल के साथ और भी बड़े स्टार लीड रोल में देखने को मिल सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button