
विद्या बालन की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म जलसा का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज किया गया था तब से ही फैंस इसके लिए बेहद उत्साहित थे। हालांकि, अब होली पर इसका वर्ल्ड प्रीमियर हो गया है। ‘जलसा’ का प्रीमियर अमेज़न प्राइम वीडियो पर हुआ है।
सुरेश त्रिवेणी द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म एक ऐसी घटना पर आधारित है जो अलग-अलग आर्थिक और सामाजिक पृष्ठभूमि से आने वाली दो महिलाओं के जीवन को पूरी तरह बदल देती है।
इस फ़िल्म को देखकर ऐसा लगता है कि, शेफाली शाह और विद्या बालन की बेहतरीन जोड़ी ने मनोरंजक कहानी के साथ फैंस को प्रभावित करने में कामयाबी हासिल की है। यही कारण है कि दर्शकों ने इस फ़िल्म को ‘हार्ट हिटिंग’ फिल्म करार दिया है।
विद्या बालन और शेफाली शाह स्टारर यह क्राइम थ्रिलर ‘जलसा’ ‘नेल बाइटिंग’ सस्पेंस क्रिएट करती है। यह वास्तव में एक ऐसा क्राइम थ्रिलर है जिसकी दर्शकों ने अपेक्षा नहीं की थी। इस फ़िल्म की खासबात यह है कि दर्शक शुरू से ही इस फ़िल्म से जुड़ जाता है। और, क्लाइमेक्स तक जुड़े रहना एक तरह की मजबूरी बन जाता है।
जलसा में शेफाली शाह और विद्या बालन के अलावा महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाने वाले कई और प्रमुख कलाकार हैं। जिनमें रोहिणी हट्टंगडी, मानव कौल, सूर्य काशीभटला, कशिश रिज़वान, विधात्री बंदी, शफीन पटेल, घनश्याम लालसा शामिल हैं।
इसकी कहानी और पटकथा को सुरेश त्रिवेणी ने प्रज्वल चंद्रशेखर के साथ मिलकर पूरा किया है। यह मुख्य रूप से भूषण कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज़), विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा (अबुदंतिया एंटरटेनमेंट) तथा सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्मित है।
विद्या बालन की ‘जलसा’ देखने के फैंस ने ट्विटर पर दिए बेहतरीन रिएक्शन:
जैसा कि, इस लेख में पहले ही बताया गया है कि जलसा एक ऐसा क्राइम थ्रिलर है जिसकी दर्शकों ने अपेक्षा नहीं की थी। वास्तव में, इस तरह का क्राइम थ्रिलर प्रोड्यूस और डायरेक्ट करना आसान नहीं सकता। हालांकि, प्रोडक्शन और डायरेक्शन टीम के अलावा पूरी स्टार कास्ट की मेहनत का परिणाम है कि दर्शकों द्वार इसको लेकर पॉजिटिव मार्किंग की जा रही है।
आइये देखते हैं जलसा देखने के बाद ट्विटर पर दर्शकों ने कैसी प्रतिक्रिया दी है:
#Jalsa बेहतरीन फ़िल्म ****
#VidyaBalan का अभिनय का लाजवाब , #VidyaBalan इस फ़िल्म में हट कर अभिनय किया है। @vidya_balan अभिनय की पवार हाउस है ।@ShefaliShah_ का अभिनय जबरदस्त, लाजबाब।#JalsaOnPrime
@Abundantia_Ent @vikramix @ShikhaaSharma03— Satya Prakash Sharma (@mumbaireporter) March 19, 2022
@ShefaliShah_ आपको स्क्रीन पर देखना हमेशा से शानदार रहा है ..#jalsa देख के मन में एकदम से हलचल हो गयी..संवाद कम सबकुछ आंखों और चेहरे से बयां करने की काबिलेतारीफ काबिलियत..Thnx mam
Advertisement— 🅟🅡🅐🅑🅗🅐🅣 🅢🅘🅝🅖🅗 (@imprabhat45) March 19, 2022
#TheKasmirFiles देख ली। अब #Jalsa भी देखिए।
मसाला फिल्में बहुत हुई। अच्छी फिल्मों और अच्छे कलाकारों को support करें। pic.twitter.com/tQG4NC2144— U.N.C.L.E. (@UncleBeet) March 19, 2022
these two absolute queens won’t be leaving my head anytime soon💯#Jalsa is a must watch pic.twitter.com/5iACJJBgIA
— surya 💅🏻| taylor’s version (@geniusajnabee) March 19, 2022
Advertisement
#JalsaOnPrime this movie will haunt me forever.😩
AdvertisementThe depth with simplicity of the narrative is just from another dimension 👏🏻👏🏻
Hats off for the whole team
Especially @ShefaliShah_ you nailed it.@vidya_balan stunner as always.
5/5 #jalsa#vidyabalan#ShefaliShah pic.twitter.com/617TA1SV7i— wil (@__MrWil) March 19, 2022
Advertisement
everyone , go watch #Jalsa if you havent already ❤ ..SOLID & COMPELLING 🙌 #JalsaOnPrime pic.twitter.com/CxOnrqWZWf
Advertisement— Navamy (@Navamy7) March 19, 2022
Mind blowing performances! #jalsa #JalsaOnPrime @vidya_balan @ShefaliShah_
— Darrel Saldanha (@darrelbsaldanha) March 19, 2022