शाहरुख खान के करियर की वो 5 फ़िल्में जो सर्वश्रेष्ठ मानी जाती हैं

शाहरुख खान (Shah rukh Khan) को बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जाता है। उन्होंने “डॉन” मूवी से लेकर “रईस” तक कई सारी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का बहुत ही ज्यादा मनोरंजन किया है ।उनकी लगभग हर फिल्म काफी चर्चा बटोरती है। । फिल्म “चेन्नई एक्सप्रेस” और” हैप्पी न्यू ईयर” के माध्यम से उन्होंने कमाई के झंडे गाड़े थे।
इन सब फिल्मों के अलावा शाहरुख खान की और भी फिल्में उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्में कहीं जाती हैं। आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने शाहरुख की उन सभी फिल्मों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो कि उनके करियर की सबसे बेस्ट फिल्में कहीं जाते हैं।
इन 5 फिल्मों को शाहरुख खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है
5. दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
साल 1995 में आई यह फिल्म उस दशक की सबसे हिट फिल्म कही जाती है। इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल की केमिस्ट्री लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की गई थी।
आज भी कई सिनेमाघरों में इस मूवी को चलाया जाता है और अच्छी खासी मात्रा में दर्शक देखने जाते हैं।
4. कुछ कुछ होता है
इस फिल्म को साल 1998 में रिलीज किया गया था और यह फिल्म उस दशक की सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी।
इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ काजोल और रानी मुखर्जी को अभिनय करते हुए देखा गया था । इस फिल्म में लव ट्रायंगल को बहुत ही बेहतरीन तरीके से लोगों के सामने पेश किया गया था।
3. स्वदेश
फिल्म स्वदेश भी शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक कही जाती है। साल 2004 में रिलीज की गई इस फिल्म को काफी ज्यादा पुरस्कार मिले थे।
इस फिल्म में शाहरुख खान एक ऐसे युवा का किरदार निभाते हैं, जो कि विदेश से अपने गांव आकर अपने गांव की स्थिति को सुधारना चाहता है।
2. चक दे इंडिया में शाहरुख खान को बतौर कोच काफी पसंद किया गया था
फिल्म “चक दे इंडिया” में शाहरुख का एक अलग किरदार देखा गया था, इस फिल्म में उन्होंने एक हॉकी कोच का किरदार निभाया था जो कि अपने ऊपर लगे देशद्रोह के धब्बे को हटाना चाहता है।
अंत में वह महिला हॉकी टीम को मेहनत कर तैयार करते हैं और वर्ल्ड कप का ख़िताब भी जितवाते हैं।
1. माय नेम इज खान
किंग्स खान शाहरुख को इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा पुरस्कारों से नवाजा गया था। यह फिल्म साल 2010 में रिलीज की गई थी और इस फिल्म में उनके अपॉजिट में काजोल को अभिनय करते हुए देखा गया था।
इस फिल्म में उन्होंने इस्लामोफोबिया को लोगों के बीच से दूर करने की कोशिश की थी।