Movies

अक्षय कुमार की ये 9 फिल्में अगर हो जातीं रिलीज तो आज होते और भी बड़े सुपर स्टार

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं । इसके अलावा अक्षय कुमार साल भर में सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। बता दें, आज के समय में अक्षय कुमार बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिनकी साल भर में सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज होती हैं और इनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित होती हैं।

Advertisement

वहीं, अक्षय कुमार की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है ,वो आज भी यंगस्टर्स के फेवरेट एक्टर हैं। अक्षय कुमार, देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने एक अलग अंदाज और अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। बैक टू बैक कई फिल्में करने वाले अक्षय कुमार की कई फिल्में ऐसी हैं जिनकी शूटिंग पूरी हो चुकी है फिर भी वो रिलीज़ नही हो पाई हैं। आज के इस लेख में हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे मे बताएंगे।

1.) खिलाड़ी वर्सेस खिलाड़ी:

इस लिस्ट में सबसे पहले अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी वर्सेस खिलाड़ी का नाम शामिल है जोकि अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म खिलाड़ी (1992) की ही सीरीज थी और यह फिल्म उमेश राव के निर्देशन में बनी है और इस फिल्म की सारी शूटिंग भी कंप्लीट हो चुकी थी पर इसके बावजूद भी कुछ कारणों के चलते इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया ।

Advertisement

2.) मुलाकात:

अक्षय ने साल 1999 में फिल्म मुलाकात साइन की थी जिसके निर्देशक महेश भट्ट थे। और, इस फिल्म में उनके ऑपोजिट अभिनेत्री रानी मुखर्जी नज़र आने वाली थीं। और, इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी। पर किसी वजह से इस फिल्म की शूटिंग को भी रोक दिया गया और अक्षय की यह फिल्म भी रिलीज नहीं हो पाई।

3.) पूरब की लैला पश्चिम का छैला:

सुनील शेट्टी और अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर के साथ अक्षय ने एक शबनम कपूर की फ़िल्म पूरब की लैला पश्चिम का छैला की शूटिंग पूरी की थी पर यह फ़िल्म रिलीज नही हो पाई।

4.) जिगरबाज:

इस सूची की अगली फिल्म है 1997 में बनी फिल्म जिगरबाज। अक्षय, जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, ममता कोइराला, अमरीश पुरी और बिंदु जैसे कलाकारों से सजी इस फ़िल्म के निर्माता थे रोबिन बनर्जी। अक्षय की यह फ़िल्म भी दर्शकों तक नही पहुंच पाई।

Advertisement

5.) राहगीर:

इस लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म राहगीर भी शामिल है जिसमें अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्य भारती नज़र आने वाली थीं पर यह फिल्म भी रिलीज़ नही हो पाई।

6.) परिणाम:

1990 में अक्षय ने फिल्म परिणाम साइन की थी और इस फिल्म में अक्षय कुमार के ऑपोजिट अभिनेत्री दिव्या भारती नजर आने वाली थीं। लेकिन, शूटिंग से पहले ही दिव्या भारती की एक्सीडेंट की खबर आई और उसमें उनकी जान चली गई और की शूटिंग शुरू होने से पहले ही बंद हो गई।

7.) सामना:

अक्षय कुमार ने साल 2006 में फिल्म सामना साइन की थी और इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख, उर्मिला मातोंडकर और महिमा चौधरी जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले थे। लेकिन, यह फिल्म भी किसी कारण बस आज तक रिलीज नहीं हो पाई है।

Advertisement

8.) आसमान:

साल 2010 में अक्षय ने आसमान फिल्म साइन की थी जिसमें उनके लारा दत्ता और संजय दत्त नज़र आने वाले थे पर कास्टिंग के बाद इस फिल्म की शूटिंग को रोक दीया गया और यह फिल्म भी रिलीज नहीं हुई।

9.) चांद भाई:

निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म चांद भाई को भी अक्षय करने वाले थे। और इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन साथ नजर आने आने वालीं थीं। लेकिन, यह फिल्म भी ठंडे बस्ते में चली गई।

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement

Source: Click Here

Advertisement

Related Articles

Back to top button