पुष्पा से लेकर बाहुबली तक, इन लोगों ने साउथ इंडियन फिल्मों को हिंदी में किया है डब, देखें पूरी लिस्ट

एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली की अपार सफलता के बाद से, साउथ इंडियन फिल्मों के हिंदी डबिंग की मांग आसमान छू गई है। हाल ही में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की बहु चर्चित फिल्म ‘पुष्पा’ के डायलॉग्स ने सभी को दीवाना बना दिया है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि, इस फिल्म के उन लोकप्रिय डायलॉग्स के पीछे की आवाज किसकी थी?
खैर, आज के इस लेख में हम आपको इसका जवाब बताएंगे, जहां हम आपको कई अन्य वॉयस-ओवर कलाकारों से भी मिलवाएंगे।
यहां, लोकप्रिय डबिंग आर्टिस्ट की सूची दी गई, जिन्होंने कई सुपरहिट एक्टर्स को अपनी आवाज दी है। तो देर किस बात की, आइये एक नजर डालें…
1.) श्रेयस तलपड़े:
श्रेयस तलपड़े नाम तो सुना ही होगा। श्रेयस को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है। हालांकि, बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि, उन्होंने हाल ही में ‘पुष्पा द राइज’ के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन के किरदार को आवाज दी थी।
जी हां, सही सुना आपने, ‘मैं झुकेगा नहीं’ और अल्लू अर्जुन द्वारा फिल्म के अन्य सभी संवादों के पीछे की आवाज है श्रेयस तलपड़े की ही है। यही नहीं, यह भी बताया जा रहा है कि, श्रेयस तलपड़े अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु के लिए भी वॉयस-ओवर करेंगे।
THANK YOUUUU FOR YOUR LOVE! I am beyond happy with the kind of response my voice has gotten in #PushpaHindi 🙌🏻❤️
Keep the love coming. @alluarjun kya Recordतोड़ dhamaka किया hai! #Pushpa…jhukkega nahi and blockbuster numbers…rukkega nahiii😎 pic.twitter.com/ioB1GDOPvCAdvertisement— Shreyas Talpade (@shreyastalpade1) December 21, 2021
2.) संकेत म्हात्रे:
संकेत म्हात्रे से बहुत सारे लोग वाकिफ नहीं हैं। लेकिन, हम आपको बता दें संकेत एक प्रसिद्ध वॉयस-ओवर आर्टिस्ट हैं। जिन्होंने अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अल्लू अर्जुन और महेश बाबू के किरदारों को आवाज दी है। यही नहीं, संकेत म्हात्रे ने एनटीआर जूनियर और राम पोथिनेनी के लिए भी वाइस-ओवर का काम किया है।
3.) विनोद कुलकर्णी:
साउथ की फिल्म्स के सबसे शानदार एक्टर्स में से एक, अरे हाँ-हाँ सबसे बेहतरीन कॉमेडियन ब्रह्मानंदम को हर कोई जानता है। लेकिन, जो आवाज आपने सुनी होगी, वो वास्तव में विनोद कुलकर्णी की थी। ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें विनोद कुलकर्णी ने अपनी आवाज दी है। उनमें आर्य 2, पावर, रिबेल और कंडिरेगा शामिल हैं।
4.) राजेश कावा:
राजेश कावा अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने, विजय व धनुष के लिए कई फिल्मों में वाइस ओवर देने का काम किया है। राजेश कावा ने थंगा मगन, सुपर हीरो शहंशाह, सिंघम 2, लिंगा 1, तिरुमलाई और ब्रह्मोत्सवम जैसी अनेक फिल्मों में अपनी वाइस दी है।
5.) शरद केलकर:
The face and the voice … finally in one frame 🤗.. im honoured 🙏🏼 thankyou #Prabhas @BaahubaliMovie @ssrajamouli @karanjohar pic.twitter.com/wku3avr6rT
— Sharad Kelkar (@SharadK7) December 8, 2018
बाहुबली में प्रभास की आवाज को काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। हालांकि, वास्तव में वह आवाज की नहीं बल्कि शरद केलकर की थी। शरद एक बेहतरीन डबिंग आर्टिस्ट हैं। जिन्होंने, साउथ इंडियन फिल्म्स ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की कुछ फिल्म्स को भी अपनी आवाज दी है।
6.) मनोज पांडे:
बाहुबली में प्रभास के साथ राणा दग्गुबाती भी को-स्टार के रूप में दिखाई दिए थे। जिसमें, राणा दग्गुबाती को वाइस ओवर करने का काम मनोज पांडे का ही था। इसके अलावा उन्होंने, कृष्णा का बदला जैसी अन्य फिल्मों में भी राणा दग्गुबाती के रोल का वाइस ओवर किया है।