MoviesSocialTrending

अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘बच्चन पांडे’ हुई रिलीज, ट्विटर पर सामने आए फैंस के जबरदस्त रिएक्शन

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ कल यानी होली पर रिलीज हो गई है। मल्टी स्टारर इस फ़िल्म की चर्चा लंबे समय से हो रही थी, जिसके लिए फैंस बेहद उत्साहित थे। यही कारण है कि रिलीज होते ही फैंस सिनेमा लवर्स इसे देखने सिनेमाघर पहुँच गए थे।

Advertisement

वास्तव में, किसी भी फ़िल्म का फर्स्ट डे शो देखने का अलग ही क्रेज होता है। और, फिर होली में फ़िल्म देखने का तो अलग ही मज़ा होता है। जिसके बाद रिएक्शन आने तय थे। इसलिए, ट्विटर पर यूजर्स ने ‘बच्चन पांडे’ देखने के बाद अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं।

 

Advertisement

 

 

ट्विटर पर बंटे हुए नजर आए बच्चन पांडे के फैंस

यदि यह कहा जाए कि, ट्विटर यूजर्स बच्चन पांडे को लेकर बंटे हुए नजर आ रहे हैं तो गलत नहीं होगा। क्योंकि, कुछ फैंस को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है तो कुछ ने इसे निगेटिव मार्किंग करते हुए बोरिंग बताया है। हालांकि, इस दौरान कुछ ट्विटर यूजर्स ‘बच्चन पांडे’ को बॉयकॉट (#BoycottBachchhanPaandey) करने के लिए भी ट्वीट करते नजर आए।

Advertisement

फरहद सामजी की इस फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की बात करें तो इसमें हर तरह का मसाला देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में वो सब कुछ है जो दर्शक चाहता है। यानी एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी, शानदार डायलॉग्स से लेकर जबरदस्त एक्शन भी है। यानी कि यह कहा जा सकता है कि यह फ़िल्म फुल पैसा वसूल है।

 

 

Advertisement

मल्टी स्टारर इस फिल्म में अक्षय कुमार और कृति सेनन के अलावा अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, जैकलीन फर्नांडीज और अभिमन्यु सिंह लीड रोल में है।

इस फिल्म कृति सेनन, मायरा के रोल में हैं। जो किसी रियल गैंगस्टर पर एक फ़िल्म बनाना चाहतीं हैं। जिसके लिए वह देशभर में किसी बड़े गैंगस्टर से जुड़ी खबर तलाशने के लिए देश भर में घूमतीं हैं। हालांकि, अंत में उनकी तलाश तब होती है जब वह बच्चन पांडे यानी अक्षय कुमार तक जा पहुंचतीं हैं।

 

Advertisement

 

 

गैंगस्टर के रूप में नजर आ रहे हैं अक्षय कुमार

इस फ़िल्म में अक्षय कुमार यानी बच्चन पांडे एक ऐसा गैंगस्टर हैं। जो बेहद खूंखार है और किसी को भी जान से मारने में कोई गुरेज नहीं करता है।

Advertisement

चूंकि, मायरा, बच्चन पांडे पर फिल्म बनाना चाहती है इसलिए वह बच्चन पांडे के बारे में सब कुछ जानना चाहती है। इसलिए, अपने दोस्त विशु यानी अरसद वारसी के साथ बच्चन पांडे के अड्डे यानी बघवा पहुंच जाती है। फिर क्या, इस फ़िल्म में यहीं से एक्शन से लेकर कॉमेडी, डायलॉग्स, एक्शन का सिलसिला शुरू हो जाता है।

 

आगे की कहानी, यानी कृति सेनन यानी मायरा बच्चन पांडे पर फ़िल्म बनाने में कामयाब होती है या फिर कोई बड़ा ट्विस्ट आता है यह जानने लिए आपको थिएटर जाना होगा।

Advertisement

 

बहरहाल, आइये देखते हैं ‘बच्चन पांडे’ को देखने के बाद फैंस ने ट्विटर पर कैसी प्रतिक्रिया दी है:::

 

 

https://twitter.com/1Vishwajitrao/status/1504691234006179842?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1504691234006179842%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-39630631504185519873.ampproject.net%2F2203041950000%2Fframe.html

Advertisement

 

 

 

Advertisement

https://twitter.com/Srk___Devotee/status/1504686204671098880?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1504686204671098880%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-39630631504185519873.ampproject.net%2F2203041950000%2Fframe.html

 

Advertisement

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button