EntertainmentFeature

जानिये बिग बॉस16 के 15 प्रतिभागी कितने पढ़े-लिखे हैं

बिग बॉस 16: खेल बदलेगा, क्योंकि बिग बॉस खुद खेलेगा! एक अक्टूबर से शुरू हो गया है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने तेरहवीं बार शो की मेजबानी करते हुए दिखाई दे रहे है।

Advertisement

इस बार शो में कई मजेदार प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। तो आज हम आपको बिग बॉस 16 में हिस्सा लेने वाले 15 प्रतिभागियों के बारे में बताएंगे कि वो कितने पढ़े-लिखे है।

1- अब्दु रोज़िक

इस लिस्ट में टॉप पर छोटे कद के 19 वर्षीय अब्दु रोज़िक शामिल है। ताजिकिस्तान के रहने वाले अब्दु को फैंस काफी पसंद कर रहे है। अब्दु गिशदरवा (ताजिकिस्तान) के लोकल स्कूल से 10वीं तक पढ़े थे।

Advertisement

2- अर्चना गौतम

बिग बॉस 16 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में अर्चना गौतम शुमार है। अर्चना की क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो वो तो मेरठ के आईआईएमटी कॉलेज से
जनसंचार और पत्रकारिता में ग्रेजुएशन किया है।

3- गौतम विज

गौतम विज की गिनती छोटे परदे के टॉप के अभिनेताओं में की जाती हैं। आपको बता दे गौतम ने कनाडा यूनिवर्सिटी से Human Resource की पढ़ाई करके आये है।

4- सौंदर्य शर्मा

सौंदर्य पेशे से एक डेंटिस्ट हैं लेकिन अभिनय की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गयी है। वो बिग बॉस में दर्शकों का काफी मनोरंजन करती हुई आ रही है। सौंदर्य नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से अभिनय की ट्रेनिंग भी ली है।

Advertisement

5- साजिद खान

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर के भाई और निर्देशक साजिद खान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मनेच्क्जी कूपर स्कूल (मुंबई) से और अपनी ग्रेजुएशन मीठीबाई कॉलेज से की है।

6- शालीन भनोट

शालीन भनोट टीवी के मशहूर अभिनेता है। वो बिग बॉस के घर में भी सुर्खियों में बने हुए है। अभिनेता के क्वॉलिफ़िकेशन की बात करें, तो उन्होंने अपनी स्कूलिंग और बाद की पढ़ाई भी जबलपुर से की है।

7- एमसी स्टैन

पॉपुलर रैपर स्टैन जो अपने लुक से लेकर काफी मशहूर है। 80 हजार के जूते पहनने वाले स्टैन के क्वॉलीफ़िकेशन की बात की जाये तो वो 12वीं कक्षा तक पढ़े हुए है।

Advertisement

8- टीना दत्ता

उतरन टीवी सीरियल से मशहूर हुई अभिनेत्री टीना दत्ता के क्वॉलीफ़िकेशन की बात की जाए तो उन्होंने तो अपनी स्कूलिंग सेंट पॉल बोर्डिंग स्कूल से और कलकत्ता यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है।

9- मान्या सिंह

मान्या सिंह एक रिक्शेवाली की बेटी है और इसके बावजूद उन्होंने 2020 में मिस इंडिया का क्राउन अपने नाम किया था। मान्या के क्वॉलिफ़िकेशन की बात की जाए तो वो ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस और कॉमर्स से बैंकिंग की पढ़ाई कर चुकी हैं।

10- निमृत कौर

निमृत कौर पिछले कई सालों से टीवी पर अभिनय करती हुई नजर आ रही है। अभिनेत्री के क्वॉलिफ़िकेशन की बात की जाए तो उन्होंने आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ (मोहाली) से ग्रेजुएशन किया है।

Advertisement

11- गोरी नागोरी

गोरी नागोरी के डांस का दीवाना पूरा देश है। वो राजस्थान की शकीरा नाम से मशहूर है। राजस्थान की शकीरा के क्वॉलिफ़िकेशन की बात की जाए तो उन्होंने जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी से (जोधपुर) से ग्रेजुएशन किया है।

12- सुम्बुल तौक़ीर

सुम्बुल तौक़ीर भी बिग बॉस 16 में हिस्सा ले रहे है। मात्र 16 साल की उम्र में अपने अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बनाया है। आपको सुम्बुल की पढ़ाई की बात की जाए तो उन्होंने सहजमुद्रा एक्टिंग एकेडमी से अभिनय की ट्रेनिंग ली है।

13- अंकित गुप्ता

अंकित गुप्ता छोटे परदे के जाना पहचाना चेहरा है। वो पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए आ रहे है। अभिनेता ने अपनी पढ़ाई मेरठ से की है।

Advertisement

14- शिव ठाकरे

शिव ठाकरे ने बिग बॉस 2019 मराठी का सीन 2 का खिताब अपने नाम किया था। शिव ठाकरे जीएच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन किया है।

15- प्रियंका चौधरी

बिग बॉस 16 में छोटे परदे की अभिनेत्री प्रियंका चौधरी ने भी हिस्सा लिया है। गठबंधन सीरियल की अभिनेत्री के क्वॉलिफ़िकेशन की बात की जाए तो उन्होंने ग्रेजुएशन कर रखा है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button