अक्षय कुमार ने एक साल में 4 फिल्में करने को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें अभिनेता ने क्या कहा

बॉलीवुड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की गिनती सबसे सफल अभिनेताओं में की जाती हैं। वो इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त अभिनेता है क्योंकि एक साल में उनकी 3 से 4 फिल्में बड़े परदे पर रिलीज होती है।
वहीं अब उनकी एक और फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में उनके साथ भूमी पेडनेकर, सादिया खतीब, सहजमीन कौर, स्मृति श्रीकांत और दीपिका खन्ना मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर की बात की जाए तो वो आनंद एल राय है।
Rishta hai inka anmol jo bandha hai pyaar ke dhaagon se.
Advance booking for this extraordinary tale is open now. 🙌🏻AdvertisementBook your tickets now.https://t.co/GHpI5yo4TGhttps://t.co/jZBfjyeMnn#RakshaBandhan releasing in cinemas on 11th August 2022. #ReturnToFeelings pic.twitter.com/vue2zIpsmI
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 5, 2022
एक साल में ज्यादा फिल्में करने पर कही ये बात
इस समय रक्षा बंधन के प्रचार के चलते बिजी चल रहे है। वो हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे थे जहां उन्होंने बताया है कि वो क्यों एक साल में 4 फिल्में क्यों करता हूँ। अभिनेता ने कहा है कि, “अपने पूरे करियर में खासकर शुरुआती दिनों में लोग मुझसे कहते थे कि मैं 1 साल में 4 फिल्में क्यों किया करता हूं। लोग हमेशा मुझसे धीमे काम करने और आराम करने की सलाह देते हैं। मैं कितनी फिल्में करता और कितनी प्रोड्यूस करता हूं। हालांकि बहुत कम लोग जानते होंगे कि मैं अन्य कलाकारों की तुलना में सबसे ज्यादा छुट्टियां लेता हूं। मैं रविवार को काम नहीं करता हूँ और शनिवार को सिर्फ आधे दिन काम करता हूं।”
मैं रोजाना सिर्फ 8 घंटे काम करता हूँ- अक्षय कुमार
उन्होंने आगे कहा, ”मैं फिल्म के सेट पर केवल 8 घंटे ही काम करता हूं। इसके अलावा मैं बिल्कुल भी ज्यादा काम नहीं करता हूं. हालांकि मेरे 8 घंटे अन्य कलाकारों के 14-15 घंटों के बराबर होते हैं।”
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो वो राम सेतु, कठपुतली, सेल्फी, ओएमजी 2 – ओह माय गॉड! 2 में काम कर रहे है। इस साल उनकी
बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज रिलीज हो चुकी हैं लेकिन दोनों ही फिल्में फ्लॉप हो गयी थी। वहीं अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु 24 अक्टूबर को बड़े परदे पर रिलीज हो रही है।
रक्षा बंधन के साथ लाल सिंह चड्ढा होगी रिलीज
अक्षय कुमार की फिल्म के साथ आमिर खान (Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) भी रिलीज हो रही है। इन दोनों ही फिल्मों मेंजबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं लाल सिंह चड्ढा विवाद में घिर गयी है और सोशल मीडिया पर लोग इसको जमकर बॉयकॉट करने की मांग उठा रहे है। अब इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म बाजी मारेगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
#BoycottLaalSinghChaddha #AamirKhan #KareenaKapoorKhan . Feed a Poor Instead 😀😃 pic.twitter.com/92ll9JhbyS
— Observant_21 (@21Observant) August 4, 2022
Advertisement
Instead of watching the movie, donate that money to your nearest Temple.#BoycottLaalSinghChaddha pic.twitter.com/QsXWqALfK9
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) August 1, 2022
Advertisement