EntertainmentFeature

5 वेब सीरीज जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए

2021 भले ही सबसे अच्छे सालों में से एक नहीं रहा हो, लेकिन 2021 में कुछ शानदार वेब सीरीज देखने को मिली है। लॉकडाउन के दौरान घर में क्वारंटीन रहने के बावजूद ओटीटी चैनल टीवी और फिल्म प्रेमियों के लिए वरदान साबित हुए।

Advertisement

अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, वूट सेलेक्ट और डिज्नी + हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर, कई वेब सीरीज रिलीज की गयी हैं जिन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। तो आज हम आपको ऐसी ही 5 वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे है।

1. स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी

स्कैम 1992, पत्रकार सुचेता दलाल और देबाशीष बसु की किताब द स्कैम: हू वोन, हू लॉस्ट, हू गॉट अवे पर बेस्ड है। यह वेब सीरीज 2020 की सबसे बड़ी हिट वेब सीरीज थी।

Advertisement

यह वेब सीरीज शेयर मार्किट के ऊपर बनी हुई थी। इस वेब सीरीज में प्रतीक गांधी, शारिब हाशमी, श्रेया धनवंतरी, हेमंत खेर और निखिल द्विवेदी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस वेब सीरीज जे डायरेक्टर की बात की जाए तो वो हंसल मेहता और जय मेहता थे।

2. असुर

वूट सेलेक्ट की वेब सीरीज असुर में अरशद वारसी और बरुन सोबती मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए थे। इस वेब सीरीज में निखिल नायर (बरुन सोबती) एक घातक हत्यारे से जुड़े मामले को सुलझाने के लिए सीबीआई में वापस लौटते है, तो क्राइम थ्रिलर हमें वाराणसी लाता है।

वह अपने पूर्व गुरु, धनंजय राजपूत (अरशद वारसी) के साथ फिर से मिलते है और दोनों एक साथ अंधेरे में दुबके हुए ‘असुर’ को पकड़ने की कोशिश करते हैं। अगर आपने यह वेब सीरीज नहीं देखी है तो आपको यह जरूर देखनी चाहिए। 2020 में रिलीज हुई असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड के डायरेक्टर ओनी सेन है।

Advertisement

3. स्पेशल ऑप्स

स्पेशल ऑप्स का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था। इस वेब सीरीज में 2001 में संसद पर हमला करने के ऊपर आधारित स्पाई थ्रिलर है। इस फिल्म में के के मेनन, विनय पाठक, करण टैकर,विपुल गुप्ता, मुज़ामिल इब्राहिम, सना खान, मेहर विज, सैयामी खैर, दिव्या दत्ता और रेवती पिल्लई ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस वेब सीरीज को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया था और इसको दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया था।

पहले सीजन की सफलता को देखते हुए मेकर्स इसका दूसरा सीजन 12 नवंबर 2021 को स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी लेकर आये। इस वेब सीरीज में के के मेनन और विनय पाठक के साथ आफताब शिवदासानी मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए थे।

4. पंचायत

अपनी भरोसेमंद कहानी से प्राइम वीडियो की पंचायत आपका दिल जीत लेगी। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुवीर यादव सहित पंचायत के प्रभावशाली कलाकारों आपको बांधे रखने में कामयाब होंगे। यह वेब सीरीज एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक (कुमार) की जर्नी के ऊपर है, जो बेहतर नौकरी के विकल्प की कमी के कारण उत्तर प्रदेश के एक दूरदराज के गांव में एक पंचायत कार्यालय के सचिव के रूप में काम करना शुरू कर देता हैं।

Advertisement

यह कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज 2020 में रिलीज हुई थी और काफी सफल रही थी। इसी वजह से इसका दूसरा सीजन 2022 में प्राइम वीडियो पर आया है। अगर आपने अभी तक यह वेब सीरीज नहीं देखी है तो जरूर देखनी चाहिए।

5. जामताड़ा- सबका नंबर आयेगा

नेटफ्लिक्स का जामताड़ा वेब सीरीज झारखंड की एक रोमांचक कहानी बताती है जो कुछ साल पहले डिजिटल अपराध के सबसे बड़े गढ़ के रूप में उभरा था।

इस वेब सीरीज में सौमेंद्र पाधी, अमित सियाल, अंशुमन पुष्का, स्पर्श श्रीवास्तव, मोनिका पंवार और अक्ष परदासनी मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए थे। यह वेब सीरीज 2020 में रिलीज हुई थी और दर्शकों को बहुत पसंद आयी थी। इसी वजह से मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ रहे है। हालांकि यह कब आएगा इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की गयी है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button