EntertainmentFeature

शाहरुख खान की वो 5 अंडररेटेड फ़िल्में जो आपको जरूर देखनी चाहिए

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फैन फॉलोविंग सिर्फ अपने देश में ही नहीं विदेशों तक है। शाहरुख को लोग रोमांस के बादशाह के तौर पर जानते हैं। लव स्टोरीज पर बनी फिल्मों में से एक शाहरुख़ की फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” मुम्बई के चर्चित सिनेमाहाल मराठा मंदिर में 1000 से ज्यादा सप्ताह तक चली, जो दिखता है कि उनके चाहने वालों की कमी नहीं है।

Advertisement

हम जब कभी भी शाहरुख खान की बात करते है, तो हमें बाजीगर, डर, कल हो ना हो, कुछ कुछ होता, मोहब्बतें, दिल तो पागल है जैसी फ़िल्में याद आ जाती हैं। लेकिन इसके आलावा भी उन्होंने ने अपने करियर में कई अनोखे किरदार भी निभाए है, हालाँकि कुछ प्रोजेक्ट उतने सफल नहीं रहे जितनी सफलता उनकी अन्य फिल्मों को मिली। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 फिल्मों का जिक्र करने जा रहे हैं।

शाहरुख खान की ये 5 फ़िल्में जरूर देखनी चाहिए

1. दिल से

फिल्म निर्देशक मणिरत्नम द्वारा निर्देशित, दिल से फिल्म एक थिएटर नाटक की तरह नाटकीय और अनोखी है। इस फिल्म में शाहरुख खान अमन माथुर के किरदार में नजर आते है, जिसे एक रहस्यमयी महिला यानी मनीषा कोइराला से प्यार हो जाता है। इस फिल्म में ए आर रहमान ने शानदार म्यूजिक दिया है। फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग देखने लायक है। इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी और म्यूजिक के लिए 2 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते।

Advertisement

2. स्वदेस

आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित स्वदेस देश के प्रति प्रेम को दिखाने वाली फिल्म है। इस फिल्म में जब शाहरुख कहते हैं “मैं नहीं मानता हमारा देश दुनिया का सबसे महान देश है; लेकिन ये जरूर मानता हूं कि हम में काबिलियत है, ताकत है, अपने देश को महान बनाने की। फिल्म देश में चल रहे गरीबी, भेदभाव और जाति व्यवस्था पर सवाल उठाती है। फिल्म में शाहरुख और गायत्री जोशी के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी।

3. यस बॉस

फिल्म यस बॉस पूरी तरह से एंटरटेनर मूवी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हुई थी लेकिन आपको इसे देखने पर जरूर आनंद आएगा। इस फिल्म में किंग खान की कॉमिक टाइमिंग फिल्म को खास बनाती है। बता दें, शाहरुख और जूही एक साथ नजर आये थे।

4. परदेस

साल 1997 में रिलीज हुई यह फिल्म भले ही मेलोड्रामैटिक रही हो, लेकिन शाहरुख खान ने फिर दर्शंकों के दिल में अपनी एक्टिंग से एक खास जगह बनाई थी। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ म्यूजिक भी शानदार था।

Advertisement

5. कभी हां कभी ना में शाहरुख खान की अदाकारी को काफी पसंद किया गया था

साल 1994 में रिलीज हुई ‘कभी हां कभी ना’ शाहरुख की बेहद खास फिल्मों में से एक है, जिसे कुंदन शाह ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में शाहरुख खान के रोल को देखकर ऐसा लगता है कि यह रोल उनके लिए ही लिखा गया था। फिल्म का किरदार और क्लाइमेक्स देखने लायक है। विभिन्न प्लेटफॉर्म पर शाहरुख खान ने खुद खुलासा किया है कि वह इस भूमिका को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और फिल्म को अपनी पसंदीदा फिल्म मानते हैं।

Advertisement

Related Articles

Back to top button