EntertainmentFeature

6 बॉलीवुड फिल्में जो बॉबी देओल को ऑफर हुई लेकिन वो कर नहीं पाए

मशहूर हस्तियों के कई बच्चे बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं, कुछ काफी सफल हो जाते हैं और कुछ कामयाब नहीं हो पाते हैं। वहीं धर्मेंद्र सिंह देओल के बेटे बॉबी देओल ने 1995 में फिल्म बरसात से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। कई बार असफल होने के बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने का प्रयास किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में यहां तक ​​कह दिया था कि तनाव और काम की वजह से वह शराबी बनने की कगार पर आ गए थे।

Advertisement

हालांकि जैसे एक कहावत मशहूर है हर सूर्यास्त के बाद सूर्योदय होता है। ऐसी ही वापसी बॉबी देओल ने की है। वो पहले रेस 3 में दिखाई दिए थे। इसके बाद आश्रम वेब सीरीज में अपने शानदार अभिनय से वापसी कर ली है। आश्रम वेब सीरीज में उनके अभिनय की काफी तारीफ की गयी है। इस सीरीज के अब तक 3 पार्ट आ चुके हैं। तो आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो बॉबी देओल को ऑफर हुई थी लेकिन उन फिल्मों में कोई और नजर आया।

1. जब वी मेट

करीना और शाहिद से पहले ये फिल्म के लिए पहले बॉबी और आयशा टाकिया को ऑफर की गयी थी। हालांकि बाद में किन्हीं कारणों की वजह से करीना और शाहिद को ले लिया गया। जब वी मेट 2007 में बड़े परदे पर रिलीज हुई थी और सुपर डुपर हिट हुई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर और लेखक की बात की जाए तो वह इम्तियाज अली है।

Advertisement

2. करण अर्जुन

डायरेक्टर राकेश रोहन चाहते थे कि वो करण अर्जुन में रियल भाई सनी और बॉबी को ले। यह मामला था जब अजय देवगन और शाहरुख खान एक साथ काम करने के लिए फिट नहीं थे इसलिए राकेश रोहन ने देओल भाइयों के बारे में सोचा लेकिन सनी ने मना कर दिया क्योंकि वह चाहते थे कि बॉबी बरसात पर ध्यान दें। बाद में इस फिल्म में शाहरुख और सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

3. प्यार इश्क और मोहब्बत

इस फिल्म में बॉबी देओल को मुख्य अभिनेता के रूप में कास्ट किया गया था और उन्होंने भी इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया था। हालांकि उन्होंने अज्ञात कारणों से फिल्म को छोड़ दिया था। बाद में प्यार इश्क और मोहब्बत में अर्जुन रामपाल ने मुख्य अभिनेता के तौर पर नजर आये थे।

4. ये जवानी है दीवानी

क्या आपको इस क्लासिक फिल्म में अदिति के मंगेतर याद है? उस किरदार को पहले बॉबी निभाने वाले थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि उन्हें यमला पगला दीवाना 2 में काम करना था।

Advertisement

5. एक विवाह ऐसा भी

यह दिल को छू लेने वाली और शानदार फिल्म थी। बॉबी देओल और विद्या बालन को मुख्य किरदार निभाने के लिए ये फिल्म ऑफर की गयी थी। हालांकि दोनों ने इसमें काम करने से मना कर दिया। बाद में इस फिल्म में सोनू सूद और ईशा कोप्पिकर ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाया था।

6. मिशन इस्तांबुल

उपन्यास से कॉपी की गई, 2008 की इस थ्रिलर फिल्म ने पहले बॉबी देओल को चुना गया था लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया। बाद में इसमें जायद खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button