Entertainment

जानिए, आज क्या कर रहे हैं आपके पसंदीदा स्टार्स के बच्चे

आज टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार्स और उनके किड्स छाए हुए हैं और युवाओं में बहुत पॉपुलर भी हैं। उनके काम से आज का यूथ बहुत प्रभावित है। और, इसी वजह से सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है और अक्सर लोग इनको लेकर उत्साहित रहते है और इच्छुक रहते हैं, इनके बारे में जानने के लिए  आखिर वे कहाँ हैं और आज क्या कर रहे हैं। आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही 6 स्टार्स के बच्चों के बारे में बताएंगे।

Advertisement

1) श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी

पलक तिवारी ने महज 21 साल की उमर में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है। पोलूपर तो वो पहले भी थीं क्योंकि टीवी जगत मशहूर अभिनेत्री की श्वेता तिवारी की बेटी है । 2017 मैं पलक ने बॉलीवुड में “क्युकी ” फिल्म से डेब्यू किया और हाल ही में उन्होंने हार्डी संधू के साथ एक वीडियो सॉन्ग किया “बिजली बिजली ” जो की युवाओं में बहुत प्रचलित हुआ है।

Advertisement

2) रोहिताश गौड़ की बेटी गीती गौड़

गीती गौड़ रोहिताश गौड़ की बेटी हैं। जिन्हे, आप मनमोहन तिवारी ” भाभी जी घर पर हैं ” के नाम से जानते है। गीती बेहद खूबसूरत हैं वे अपना करियर मॉडलिंग में बनाना चाहती हैं। हाल ही में उनका एक डांस वीडियो अपने पिता के साथ काफी वायरल हुआ था।

3) आसिफ शेख का बेटा अलीजा शेख

गीति गौड़ के तरह ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल के लोकप्रिय अभिनेता एक्टर आसिफ शेख के बेटे अलीजा शेख भी डायरेक्शन में कैरियर बनाना चाहते हैं। वर्तमान समय में वे बॉलीवुड में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं।

Advertisement

4) कीकू शारदा का बेटा शौर्य

द कपिल शर्मा शो में ‘बच्चा यादव’ को तो सभी जानते हैं और खूब पसंद भी करते हैं। बच्चा यादव की भूमिका निभाने वाले स्टार कीकू शारदा के दो बेटे हैं। उनके बड़े बेटे शौर्य बेहद छोटी सी उम्र से ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ‘दिस इज द डे रैप’ बनाया था जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

5) सुनील लहरी का कृष पाठक

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार से निभाने वाले मशहूर अभिनेता सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक काफी हैंडसम हैं और मॉडलिंग कर रहे हैं और इसी में करियर बनाना चाहते हैं।

Advertisement

6) विभा छिब्बर का बेटा पुरु छिब्बर:

बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में नाम कमाने के बाद एक्ट्रेस विभा ने टेलीविजन जगत में भी कई जबरदस्त किरदार निभाए हैं और अब उनके बेटे पुरु छिब्बर कई स्टार्स के साथ काम करने के बाद एक मशहूर और सफल एक्टर बन गए हैं। पुरु चिब्बर ने यश राज फिल्म्स के प्रोडक्शन खोटे सिक्के में हमीर रिजवी के किरदार से अपार लोकप्रियता हासिल की और अब वे टेलीविजन जगत की जानी मानी हंसती हैं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button