EntertainmentNews

कियारा आडवाणी के फ़ोन के स्पीड डायल में किसका नंबर है, वरुण धवन ने खोली पोल

‘शेरशाह’ फिल्म एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की एक दूसरे को डेट करने की खबरें आज कल चर्चा में हैं। इसी बीच अब इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की हिंट मिलने लगी हैं। दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को सबके सामने स्वीकार नहीं किया है लेकिन इंकार भी नहीं किया है।

Advertisement

कियारा ने हाल ही में राज खोला है कि उन्होंने अपने स्पीड डायल में सिद्धार्थ का नंबर सेव कर रखा है। ये बात एक चैट शो में वरुण धवन ने खोली थी, जिस पर कियारा ने अपनी सहमति जताई थी।

दोनों ने 2021 में शेरशाह मूवी में साथ काम किया था। दोनों को साथ में पार्टी, बाहर घूमते और छुट्टियां मनाते हुए कैमरे में कैप्चर किया गया। वहीं कुछ रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच कुछ अनबन होने के चलते कुछ समय से एक साथ कही नहीं नजर आए, लेकिन एक बार फिर वे अब साथ दिखने लगे।

Advertisement

जुग जुग जियो के प्रमोशन के दौरान वरुण ने खोली कियारा और सिद्धार्थ की पोल

हाल ही में रिलीज हो चुकी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने एक एंटरटेनमेंट चैनल के साथ एक फन गेम खेला। वरुण धवन से कहा गया कि वे कियारा आडवाणी के फोन में स्पीड डायल की लिस्ट में से एक शख्स का नाम लिखें।

वरुण धवन ने कियारा से परमिशन ली और सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम लिख दिया। वहीं, कियारा ने अपने मैनेजर का नाम लिखा था। हालांकि, बाद में कियारा ने स्माइल करते हुए खुद कबूला कि सिद्धार्थ भी उनकी स्पीड डायल में हैं और वह इस दौरान ब्लश भी कर रही थीं।

कियारा आडवाणी को मिल रही है लगातार सफलता

कियारा की जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है। फिल्म में वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर भी हैं। इससे पहले वह भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आईं थी। फिल्म ने 180 करोड़ से भी ज्यादा का बिज़नेस किया और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। ऐसे में कहा जा सकता है कि कियारा आडवाणी सफलता की राह पर हैं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button