वेलेंटाइन डे: आइसक्रीम के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं सैफ और तैमूर, करीना कपूर ने शेयर की तस्वीर
पूरी दुनिया 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मना रही है। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी के लिए यह दिन बेहद मायने रखता है। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जो कि अब वायरल हो चुकी है।
करीना कपूर द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो में उनके पति और एक्टर सैफ अली खान व उनका बड़ा बेटा तैमूर अली खान हाथ में आइसक्रीम लिए नजर आ रहा है। यह बेहद दिलचस्प है कि, सैफ और तैमूर दोनों ही आइसक्रीम को देखते हुए एक्साइटेड लग रहे हैं। करीना ने इस फोटो पर कैप्शन देते हुए लिखा है कि, ”क्या वेलेन्टाइन डे है, ठीक है फिर आइसक्रीम बनती है सैफ और टिम टिम के लिए हमेशा।
बता दें कि, करीना कपूर खान अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी बावजूद भी अपनी फैमिली के साथ टाइम बिताना नहीं भूलती हैं। और, अपनी लाइफ से जुड़ी फोटोज़ समय-समय पर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
इससे पहले भी करीना ने अपने पति सैफ अली खान और तैमूर की एक तस्वीर 30 दिसंबर 2021 को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की थी। इस फोटो में सैफ ब्रेकफास्ट करते नजर दे रहे हैं। जबकि, उनके बड़े बेटे तैमूर लेटकर कुछ लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के साथ करीना कपूर खान ने कैप्शन लिखा था, “मेरी सुबह। सैफ- बेबो क्या आप इंस्टाग्राम के लिए एक फोटो ले सकती हैं? मैं- हां क्लिक। सैफू और टिम टिम।”
फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं सैफ और करीना
गौरतलब है कि, करीना कपूर खान और सैफ अली खान इन दिनों फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, करीना कपूर आगामी महीने में सुजॉय घोष की अनटाइटल फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहीं हैं।
यदि बात सैफ अली खान की करें तो वह साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास के साथ बड़े बजत वाली ‘आदि पुरुष’ में जल्द ही नजर आएंगे। इस फिल्म में सैफ लंकेश का किरदार निभा रहे हैं। यही नहीं, वह, ऋतिक रोशन के साथ तमिल फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।