बॉलीवुड की ये 5 हॉरर मूवीज हैं बेहद खतरनाक, अकेले में देखने की न करें भूल

बॉलीवुड में बहुत सारी हॉरर फिल्में बन चुकी हैं जिनमें से कुछ फिल्मों को आज भी काफी अधिक तवज्जो दी जाती है। ये बॉलीवुड की ऐसी सुपरहिट फिल्में हैं जिन्हें अकेले बैठ कर देखना काफी काफी मुश्किल है।
हिंदी सिनेमा में पहले के समय में कुछ फिल्मों को सिनेमा हाल में अकेले बैठकर देखने पर भारी भरकम कीमतें भी मिला करती थीं, क्योंकि फ़िल्म मेकर्स को यह लगता था कि ये फिल्में इतनी डरावनी हैं कि इन्हें कोई भी अकेले बैठकर नहीं देख सकता। बॉलीवुड में पुरानी हवेली, राज, रामू काका, इत्यादि कई सारी फिल्में इतिहास रच चुकी हैं।
इस लेख में हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही 5 हॉरर फिल्मों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको अकेले नहीं देखना चाहिए।
बॉलीवुड की टॉप 5 हॉरर मूवीज
1. रात (1992)
फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा बॉलीवुड में अच्छी-अच्छी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। 1992 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म रात हिंदी सिनेमा की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक है।
इस कल्ट क्लासिक फिल्म में एक चुड़ैल एक घर की मालकिन को मारकर उसका रूप ले लेती है। इस फिल्म को देखने के बाद आप बिल्लियों से भी डरने को मजबूर हो जाएंगे।
2. राज (2002) को बॉलीवुड की बेहतरीन हॉरर फिल्मों में शामिल किया जाता है
डिनो मोरिया और बिपाशा बसु द्वारा अभिनीत यह फिल्म मॉडर्न हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन हॉरर फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म के कई सारे गाने आज भी सुपरहिट हैं लेकिन फिल्म उतनी ही अधिक डरावनी लगती है।
इसमें बिपाशा बसु की एक्टिंग बहुत ही लाजवाब एवं डरावनी है। आपको बता दें कि राज फिल्म माइकल पाइफर की ‘व्हाट लाईज बेनेथ’ पर आधारित है।
3. महल (1949)
1949 में रिलीज़ हुई फ़िल्म महल बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म है। इस फिल्म को देखने के बाद आप अपने पिता एवं दादा से भी डरना शुरू कर देंगे।
हालांकि पहले के समय में टेक्नोलॉजी काफी कम थी इसीलिए इसमें बहुत ही कम इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे लेकिन फिर भी यह अपने आप में उस समय की सबसे बड़ी हॉरर फिल्म मानी जाती है।
4. बीस साल बाद (1962)
1962 में रिलीज हुई ‘बीस साल बाद’ फ़िल्म मुस्तफा की सबसे बड़ी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म थी जिसने दर्शकों को डराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
सर आर्थर कॉनन डोयले की ‘द हाउंड ऑफ बास्करविल’ पर आधारित किस फिल्म का ‘कहीं दीप जले कहीं दिल’ गाना भी काफी पॉपुलर हुआ था। शकील बदायुनी का लिखा यह गाना स्वर कोकिला लता मंगेशकर द्वारा गाया गया था।
5. एक थी डायन (2013)
एक थी डायन फ़िल्म में कोंकणा सेन शर्मा ने एक डायन का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों के लिए एक अलग सोच को दर्शाने का काम किया। इसीलिए यह बॉलीवुड के अन्य किसी हॉरर फिल्मों से बिल्कुल हटकर मानी जाती है।
इस फिल्म को देखने के बाद आप अपने अगल-बगल के सोसाइटी में भी कई लोगों को डायन समझना शुरू कर देंगे
बॉलीवुड की अन्य बेहतरीन हॉरर फिल्में
बॉलीवुड की अन्य बेहतरीन हॉरर फिल्मों में कोहरा (1964), डरना मना है (2003), भूत (2003), फूंक (2008), 1920 (2008), 13 B (2009) शापित (2010), रागिनी एमएमएस (2011), हॉरर स्टोरी (2013), इत्यादि शामिल हैं।