आमिर खान की वो 5 फ़िल्में जिन्हें सबसे बेहतरीन माना जाता है

आमिर खान (Aamir Khan) को बॉलीवुड की इंडस्ट्री का सबसे बड़ा स्टार कहा जाता है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में सैकड़ों से ज्यादा फिल्में की हैं और हर फिल्म में उन्होंने अपने अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों को काफी एंटरटेन किया है।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत “कयामत से लेकर कयामत तक” फिल्म से शुरू की थी और इस फिल्म में उनको जुनूनी आशिक के रोल में देखा गया था जो कि अपने प्यार को पाने के लिए अपनी फैमिली से लड़ जाता है।
इस फिल्म को करने बाद उन्होंने “जो जीता वही सिकंदर”, सरफरोश जैसी कई सारी फिल्में की और अपना खूब नाम कमाया। अभी कुछ साल पहले आई फिल्म दंगल में तो उन्होंने अपने अभिनय से हर किसी को चौंका दिया था।
उनकी हर एक फिल्म इंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज होती है, आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने आमिर खान के लाइफ की टॉप फिल्मों का जिक्र करने जा रहे हैं।
इन 5 फिल्मों को आमिर खान की बेहतरीन मूवीज में शामिल किया जाता है
5. गजनी
साल 2008 में आई फिल्म गजनी में आमिर खान ने अपना लुक ट्रांसफॉरमेशन देकर हर किसी को हैरत में डाल दिया था। उन्होंने खुद को संजय सिंघानिया के रोल में लाने के लिए, अपने बाल तक कटवा लिए थे और सिक्स पैक एब्स भी बना डाले थे ।
आमिर के नए लुक और फिल्म को दर्शकों को बहुत पसंद किया था और यह उनके करियर की एक बेहतरीन फिल्म साबित हुई थी।
4. 3 इडियट्स में आमिर खान का किरदार काफी पसंद आया था
इस फिल्म में आमिर खान एक इंजीनियर स्टूडेंट के रोल में नजर आए थे, जो कि अपनी सोच से स्टूडेंट के दिमाग पर पड़ रहे प्रेशर को कम करने के लिए समाज में एक नई क्रांति लाना चाहता है।
2009 में रिलीज की गई फिल्म को आमिर खान के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट माना जाता है।
3. तारे जमीन पर
साल 2007 में आई फिल्म “तारे जमीन पर” में आमिर का एक नए तरीके का एक्टिंग किरदार लोगो को देखने को मिला था। इस फिल्म में वह मेंटली डिसऑर्डर पीड़ित ईशान की मदद करने की कोशिश करते हुए दिखाई देते है।
आमिर खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
2. लगान
आमिर की लाइफ सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक कही जाने वाली फिल्म “लगान” में उनके भुवन किरादर ने लोगो के मन में गजब की देशभक्ति भर दी थी।
इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया था, जिसने अपने गांव को लगान मुक्त करने के लिए अंग्रेज़ो के सामने क्रिकेट खेलने की चुनौती रख दी थी।
1. दंगल
साल 2016 में आई फिल्म दंगल को आमिर खान के लाइफ की सबसे बेहतरीन फिल्म इस फिल्म में उन्होंने महावीर फोगाट का किरदार निभाया था। जो अपनी बेटियों को गोल्ड मेडल दिलाना चाहता है।
फिल्म में आमिर खान का किरदार देखकर हर कोई पूरी तरह हैरान रह गया था।