कॉफी विद करण में टाइगर श्रॉफ ने खुद को बताया सिंगल, एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में कही यह बात

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं। उन्होंने अपने एक्शन और अभिनय से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने फिल्म हीरोपंती से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी और उनकी पहली फिल्म काफी बेहतरीन थी। इसके बाद इन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन अब तक उनकी सभी फिल्मों को मिलाजुला रिस्पांस ही मिला है। टाइगर आखिरी बार फिल्म हीरोपंती 2 में तारा सुतारिया के साथ दिखाई दिए थे।
पर्सनल लाइफ को लेकर बोले टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 इसी साल 29 अप्रैल को ऑनलाइन प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। लेकिन उनकी इस फिल्म को दर्शकों द्वारा कोई खास रिस्पांस नहीं दिया गया है। जिसके चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल नहीं कर पाई। हालांकि आपको बता दे कि इन दिनों वे अपने फिल्मी करियर को लेकर नहीं बल्कि रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। यह तो सभी लोग जानते है कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन दोनों में से किसी ने भी ऑफिशयल तौर पर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था।
#MiddayEntertainment |#Heropanti 2: @TaraSutaria shares glimpse of new song '#MissHairan', @iTIGERSHROFF makes his singing debut#TaraSutaria #TigerShroff #Heropanti2 https://t.co/ZYGHX5xlXk
Advertisement— Mid Day (@mid_day) April 7, 2022
कॉफी विद करण के प्रोमो में टाइगर ने किया बड़ा खुलासा
बता दे कि कुछ समय पहले यह खबर सामने आई थी, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी (Disha Patani ) का ब्रेकअप हो गया है। हाल ही सोशल मीडिया पर कॉफी विद करण के नए प्रोमो को जारी किया गया है। जिसमें टाइगर और कृति सेनन एक साथ नजर आ रहे है। मशहूर रियलिटी शो कॉफी विद करण के प्रोमो में टाइगर श्रॉफ ने अपनी लाइफ से जुड़े कई बड़े खुलासे करते हुए कहा, मुझे ऐसा लगता है कि मैं सिंगल हूं और अपने आसपास हो रही चीजों को देख रहा हूं।
After months of speculations and years of maintaining silence, Tiger Shroff has finally addressed his rumoured affair with Disha Patani.
When asked for the last time if he’s single now, Tiger replied, “Yeah, I think so"#TigerShroff #DishaPatani #KaranJohar #KoffeeWithKaran7 pic.twitter.com/H6HFXzSJOv— Filmy Gupshups (@FilmyGupshups) September 1, 2022
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, कि वह फिल्म बागी 2 की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) से काफी प्रभावित हैं क्योंकि वह बहुत महान है और उनकी एक्टिंग भी बेहद शानदार है। उनके इस बयान से यह कयास लगाए जा रहे है कि दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ सच में ब्रेकअप हो गया है और वे दोनों अलग हो चुके है। हालांकि कॉफी विद करण के अगले एपिसोड में टाइगर और कृति सेनन को एक देखने के लिए उनके प्रशंसक काफी बेचैन है।
#KoffeeWithKaran7: #TigerShroff confesses he's single, says he's infatuated with #ShraddhaKapoor https://t.co/7mKeFTbcnX
— DNA (@dna) September 1, 2022
Advertisement
टाइगर की इस साल रिलीज होने वाली फिल्में
वही अगर बात टाइगर के वर्कफ्रंट की हो, तो इस साल के अंत में उनकी फिल्म गणपत पार्ट वन क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे।
TIGER SHROFF – KRITI SANON: 'GANAPATH' ARRIVES ON CHRISTMAS 2022… #Ganapath – starring #TigerShroff and #KritiSanon – to release on 23 Dec 2022 #Christmas… Directed by #VikasBahl… Produced by Pooja Entertainment in association with Good Co. pic.twitter.com/KtT1FOaxsB
Advertisement— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2021
.@kritisanon and @iTIGERSHROFF-starrer #Ganapath to release in theatres on December 23, 2022#KritiSanon #TigerShroff #VikasBahl #GanapathDec232022 #Bollywood pic.twitter.com/ABWNPcEjDP
Advertisement— Delhi Times (@DelhiTimesTweet) August 21, 2021