EntertainmentMovies

ये हैं साउथ इंडस्ट्री की 5 सबसे दमदार फिल्में, इन्हें नहीं देखा तो क्या देखा

यदि आप यह सोचते हैं कि साउथ इंडियन फिल्मों की कहानी और एक्टिंग में दम नहीं होता तो शायद आप आज गलत साबित होने वाले हैं। एक्शन, स्क्रिप्ट और एक्टिंग के मामले में साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड की तुलना में अब आगे निकल चुकी है। इतना ही नहीं कहानी में ट्विस्ट और रोमांच से भरपूर फ़िल्म बनाने की भावना साउथ इंडस्ट्री में कूट-कूट कर भरी हुई है। यदि आप किसी ऐसी फिल्म की तलाश कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद मूड फ्रेश हो जाए तो आइये आज आपको हम ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं।

Advertisement

1.) मास्टर:

विजय सेतुपति और थलपति विजय स्टारर फिल्म, मास्टर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म की कहानी एक शराबी प्रोफेसर की है जिसका पाला एक ऐसे गैंगस्टर से पड़ता है जो बच्चों को अवैध और क्रिमिनल एक्टिविटी की ओर ले जाते हैं। लेकिन, शराबी प्रोफेसर बेहतरीन तरीके से बच्चों को बचाता है।

इस फिल्म में ना केवल धमाकेदार फाइटिंग बल्कि दमदार एक्टिंग भी देखने को मिलेगी। तमिल भाषा में बनी इस फिल्म की हिंदी डब निश्चित ही आपको पसंद आएगी। लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई थी। आप अगर थलपति विजय और विजय सेतुपति के फैन हैं और उनकी दमदार एक्टिंग को देखना चाहते हैं तो आप ‘मास्टर’ को अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।

Advertisement

2.) असुरन:

धनुष साउथ इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक माने जाते हैं। धनुष न ना केवल साउथ इंडियन बल्कि हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में भी काम किया है। साउथ इंडिया के सुपरस्टार धनुष की फिल्मों को देखने के लिए फैंस की लाइन लगी रहती है। वैसे तो धनुष ने कई शानदार फिल्में की हैं। लेकिन, अक्टूबर 2019 में आयी फिल्म असुरन लोगों के बीच काफी पसंद की गई थी।

एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस से लबरेज यह फिल्म एक किसान की कहानी पर आधारित है। एक ऐसा किसान जो अपने बेटे की जान किसी भी कीमत में बचाना चाहता है। दरअसल फिल्म में छोटी जाति और बड़ी जाति के बीच पनप रहे मतभेद को लेकर बताया गया है। यह कहानी आपको समाज के वास्तविक परिवेश से जोड़ने का काम करेगी।

3.) कैथी:

लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी एक और एक्शन थ्रिलर फिल्म कैथी मास्टरपीस की तरह है। इस फ़िल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो 10 साल के लंबे समय तक जेल में रहने के बाद पहली बार अपनी पुत्री को देखना चाहता है। लेकिन, वह अपनी बेटी को न देख पाए इसके लिए बहुत सारी बाधाएं आती हैं।

Advertisement

इमोशन से भरी यह फिल्म दमदार कहानी के अलावा जबरदस्त एक्शन से भरपूर है। इस फ़िल्म कार्ति लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं फिल्म का हिंदी में भी बन चुका है, साथ ही इसका हिंदी रीमेक भी बनाने की तैयारियों की जा रहीं हैं जिसमें अजय देवगन लीड रोल में होंगे।

4.) नानी गैंग लीडर::

नानी गैंग लीडर एक थ्रिलर फिल्म है। इस फ़िल्म की कहानी पांच ऐसी महिलाओं पर आधारित है, जिनके परिजनों की।मौत डकैती के दौरान हो जाती है। लेकिन, फिर वे अपने प्रियजनों की मौत का बदला लेना चाहती हैं। जिसमें उनकी मदद के लिए एक्टर नानी सामने आता है।

इस फिल्म में प्रियंका कार्तिकेय गुम्माकोंडा और अरुल मोहन, मेन रोल में नजर आएंगे। नानी गैंग लीडर में थोड़ा बहुत कॉमेडी और फिर एक के बाद एक कई ट्विस्ट सामने आएंगे। इसके अलावा कुछ जगहों पर एक्शन सीन भी हैं। यदि आप एक बेहतरीन स्क्रिप्ट वाली फिल्म देखना चाहते हैं तो आपको यह फ़िल्म देखनी चाहिए।

Advertisement

5.) जोजी

मलयालम फिल्म जोजी इस सूची में आखिरी स्थान पर है। इस फ़िल्म में फहद फासिल लीड रोल में है। साउथ इंडस्ट्री में फहद फासिल अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। क्राइम -ड्रामा पर आधारित यह फिल्म आपको स्क्रीन से नजरें हटाने नहीं देगी। इस फिल्म में ऐसे कई ट्विस्ट और टर्न हैं जिनसे आप हैरान रह जाएंगे।

Advertisement

Related Articles

Back to top button