EntertainmentFeature

DCEU के सुपरहीरो बनने के लिए परफ़ेक्ट हैं ये 7 बॉलीवुड अभिनेता

वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने घोषणा करते हुए कहा है कि वो डीसी फिल्म्स के ब्रांड को डीसी स्टूडियो रूप में एक बार फिर से लॉन्च करने जा रहे हैं। अब इसको डीसीईयू के नाम से पहचाना जाएगा। इसके साथ ही यह भी खबर आई है, कि इसमें सुपरमैन यानि हेनरी काविल की भी वापसी हो रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ब्लैक एडम में भी सुपरमैन के होने का जिक्र किया गया है। अब जब डीसीईयू को बढ़ाया जा रहा है तो ऐसे में यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा, कि भारत में यदि इसके सुपरहीरोज को कास्ट किया जाता है, तो किन-किन बॉलीवुड अभिनेताओं को इसमें शामिल किया जाएगा।

Advertisement

1- बैटमैन- ऋतिक रोशन

बैटमैन डीसी यूनिवर्स का बेशकीमती सुपरहीरोज़ में से एक है और उसके पास दूसरे कोई कुदरती सुपरपॉवर नहीं है। लेकिन उसने अपनी बुद्धि और बल के दम पर अपने कई ऐसे गैजेट्स बनाए हैं, जो उसे दुश्मनों को धूल चटाने में सहायता करते हैं। इस भूमिका को निभाने के लिए ऋतिक रोशन एकदम सहीं रहेंगे।

2- एक्वामैन- रणवीर सिंह

एक्कामैन डीसी कॉमिक्स के इसी नाम पर आधारित एक अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है। एक्वामैन अटलांटिस यानि समुद्र का राजा है जिसको आर्थर करी को अपने लोगों का नेतृत्व कर अपने भाई ऑर्म का सामना करना होगा, जो सात साम्राज्यों को इकट्ठा कर सतह की दुनिया के खिलाफ युद्ध छेडना चाहता है। इसके पास ऐसी कई अलौकिक शक्तियां है इस भूमिका में रणवीर सिंह एकदम फिट रहेंगे।

Advertisement

3- वंडर वुमन- सुष्मिता सेन

वंडर वुमन साल 2017 की एक अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है, जो डीसी कॉमिक्स के इसी नाम पर आधारित है। अमेजन की राजकुमारी की वंडर वुमन भी किसी से भी कम नहीं है। इनके पास बिजली से तेज उड़ने की शक्ति के साथ कई अनोखी शक्तियां है। इनकी भूमिका सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बहुत ही अच्छे से निभाएंगी।

4- सुपरमैन- अर्जुन रामपाल

सुपरमैन (Superman) के पास दूसरे ग्रह से शक्तियां मिली है और इनका प्रयोग शुरू से ही लोगों की भलाई करता चला आ रहा है। इस सुपरहीरो की भूमिका में अर्जुन रामपाल एकदम सहीं रहेंगे।

5- साईबोर्ग – सिद्धांत चतुर्वेदी

साईबोर्ग (Cyborg) 1989 की अमेरिकी मार्शल आर्ट्स साइबरपंक फिल्म है। साईबोर्ग आधा मानव और आधा मशीन है। जिसके पास लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की सुपरपॉवर है। इनकी सहायता से ये दुश्मनों को खत्म करता है। इस भूमिका में सिद्धांत चतुर्वेदी अच्छी तरह से करेंगे।

Advertisement

6- द फ़्लैश- रोहित सराफ

द फ्लैश एक अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है जो इसी नाम के डीसी कॉमिक्स के चरित्र पर आधारित है। द फ्लैश को बिजली के माध्यम से सुपरपॉवर मिलती है। वो बिजली की रफ्तार से दौड़ने का ताकत रखता है। इस भूमिका के लिए बॉलीवुड के उभरते अभिनेता रोहित सराफ बिल्कुल सही रहेंगे।

7- ग्रीन लालटेन- टाइगर श्रॉफ़

ग्रीन लैंटर्न 2011 मे रिलीज हुई अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है जो इसी नाम के डीसी कॉमिक्स के चरित्र पर आधारित है। ग्रीन लालटेन को अपनी पॉवर्स एक रिंग के जरिए मिली है। वह अपनी शक्तियों की सहायता से ब्रह्मांड और पृथ्वी को खत्म करने में लगे दुश्मनों को रोकता है। इस भूमिका को निभाने के लिए बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ बहुत ही बेहतरीन ढंग से निभाएंगे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button