साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के इन 6 सुपरस्टार्स ने फिल्मों के लिए बदले अपने नाम, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने फिल्मों के लिए अपने नाम बदले हैं और वह सक्सेस भी हुए हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के आर्टिस्ट्स भी सालों से यह काम करते आए हैं। अपने इस आर्टिकल में हम आपको साउथ के उन छः साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिनके असली नाम आप शायद ही जानते होंगे। तो आइए जानते हैं..
1.) नयनतारा:
साउथ फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम चेंज कर लिया था। नयनतारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की वन ऑफ़ द मोस्ट पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं और इन्होंने कई शानदार फिल्में की हैं और फैंस इन्हें खूब पसंद करते हैं। नयनतारा का रियल नेम डायना मरियम कुरियन है।
2.) प्रभास
‘बाहुबली’ सुपरस्टार प्रभास की पॉपुलैरिटी बस साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं है। उनको पसंद करने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं। इनका नाम वैसे काफी बड़ा है जो की आमतौर पर लेना मुश्किल है। आपको बता दें कि इस सुपरस्टार का रियल नेम “वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति” है।
3.) रजनीकांत:
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भारत के सबसे पॉपुलर ऐक्टर्स में से एक हैं। रजनीकांत अपने फैंस के बीच ना सिर्फ एक एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं बल्कि फैंस उन्हें भगवान के रूप में पूजते हैं। फिर भी बहुत लोग इनका रियल नेम नहीं जानते होंगे रजनीकांत का रियल नेम “शिवाजी राव गायकवाड़” है।
4.) चिरंजीवी:
साउथ फिल्मों के मेगा पावर स्टार चिरंजीवी ‘इंद्रा’, ‘शंकर दादा एमबीबीएस’, ‘टैगोर’ और ‘जगदेका वीरुडु अथिलोका सुंदरी’ जैसी कई शानदार फिल्में हमे दे चुके हैं। फिर भी इतने बड़े सुपरस्टार्स का नाम लोग नही जानते होंगे चिरंजीवी का रियल नेम “कोणिदेल शिव शंकर वर प्रसाद” है।
5.) तृषा:
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में एक तृषा बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘खट्टा मीठा’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। बाकी ऐक्टर्स के तरह इनको भी अपना नाम बदलना पड़ा। तृषा का पूरा नाम “तृषा कृष्णन” है पर उन्हें इंडस्ट्री में केवल तृषा नाम से ही जाना जाता है।
6.) शोबना:
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक और बेहद सुंदर और पालुपर एक्ट्रेस शोबना को भी नाम में बदलाव करने पड़े हैं। शोबना तमिल, तेलुगु, मलयालम के साथ और भी कई डिफरेंट लैंग्वेजेस की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। शोबना का रियल नेम “शोबना चंद्रकुमार पिल्लई” है।