Entertainment

पब्लिसिटी के चक्कर में इन 6 स्टार्स ने रचाई थी शादी, पोल खुलने पर हुई घनघोर बेइज्जती

शादी हर किसी जिंदगी में सबसे अहम और सबसे खास पल होता है। टीवी स्टार्स के तो हर घर में फैंस हैं टीवी स्टार्स की शादी सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि उनके फैंस के लिए भी इंपॉर्टेंट है और उन्हें भी उतनी ही खुशी होती है। पिछले साल कैटरीना-विक्की से लेकर अंकिता लोखंडे तक कई सेलिब्रेटी ने शादी की हैं। लेकिन इन सब के बीच कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं, जिन्होंने शादी की पर वो बस एक पब्लिसिटी स्टंट था। आज इस लेख में, हम कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटीज की सूची लाए हैं, जिन्होंने केवल पब्लिसिटी के लिए शादी की हैं।

Advertisement

1) राखी सावंत

एक्ट्रेस राखी सावंत जो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। राखी ने टीवी पर स्यंवर भी किया था जिसका नाम “राखी का स्वयंवर” पर उन्होंने NRI इलेश परुजनवाला से शादी भी की थी। लेकिन राखी ने शादी को लेकर सीरियस नही थीं और इलेश से कुछ महीनों बाद ही रिश्ता तोड़ दिया।

2) रतन राजपूत

टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस रतन राजपूत ने भी नेशनल टीवी पर स्यंवर किया था और इसी स्यंवर में उन्होंने दिल्ली के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिनव शर्मा से शादी के बंधन में बंधी। हालाँकि शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।

Advertisement

3) सारा खान

स्टारप्लस पर आने वाले ‘बिदाई’ सीरियल से रातोंरात स्टार बनने वाले एक्ट्रेस सारा खान ने रियलिटी शो बिग बॉस सीजन फॉर में अपने बॉयफ्रेंड अली मर्चेंट से शादी की । हालंकि सारा की शादी झूंठी साबित हुई। मीडिया में उनकी शादी को लेकर ये भी कहा गया था कि उन्हें इस झूँठी शादी के लिए 50 लाख रूपए भी मिले थे।

4) नेहा कक्कड़- आदित्य नारायण

बॉलीवुड की मशहूर और सक्सेसफुल सिंगर नेहा कक्कड़ भी इस लिस्ट में आती हैं । उन्होंने ‘इंडियन आइडल’ शो की गिरती टीआरपी को ऊपर उठाने के लिए शो के होस्ट उदित नारायण जी के बेटे आदित्य नारायण से शो के सेट पर ही नकली शादी रचाई थी, इस दौरान दोनों के परिवार भी इंडियन आइडल के सेट पर मौजूद थे। लेकिन बाद में आदित्य और नेहा कक्कड़ ने खुलासा किया था कि, ये सब टीआरपी बढाने के लिए किया गया था ।

5) जसलीन माथुर- अनूप जलोटा

मॉडल और एक्ट्रेस जसलीन माथुर ने रियलिटी शो बिग बॉस में भजन सम्राट अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड के रूप में एंट्री की। दोनों की जोड़ी ने फैन्स को खूब हैरान परेशान कर दिया था। इसके बाद दोनों की एक फोटो भी काफी वायरल हुई थी जिसमें जसलीन माथुर दुल्हन के कपड़ो में और अनूप जलोटा जी दुल्हे के कपड़ो में नज़र आए । हालाँकि बाद में अनूप जलोटा जी ने खुलासा किया कि ये सब एक शूट के लिए के लिए किया गया था उन्होंने असलियत में जसलीन माथुर से शादी नहीं की थी।

Advertisement

6) शहनाज गिल

बिग बॉस में खूब लोकप्रियता हासिल करने के बाद शहनाज गिल ने भी स्वयंवर भी रचाया गया। इस शो में देश के कई मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स ने पार्टिसिपेट किया था लेकिन एक्ट्रेस ने इनमें से किसी को भी अपना जीवनसाथी बनाने से साफ मना कर दिया था। जिसके बाद मीडिया में ख़बरें फैलीं की शहनाज गिल का स्वयंवर सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट था जिससे वो सुर्खियों में बनी रहें।

 

 

Advertisement

 

Source: Click Here

Advertisement
Advertisement
Back to top button