Entertainment

भाभी जी घर पर हैं के स्टार्स एक एपिसोड के लेते हैं लाखों रुपये, जानिए कौन है सबसे महंगा स्टार

टेलीविजन का मशहूर कॉमेडी सीरियल “भाभी जी घर पर हैं”अपने मजेदार कंटेंट और शानदार आर्टिस्ट्स के लिए जाना जाता है। शो के सबसे मेन करेक्टर विभूति नारायण मिश्रा का कैरेक्टर मशहूर एक्टर आसिफ शेख निभा रहे हैं

Advertisement

‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल में “अंगूरी भाभी” का कैरेक्टर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे निभा रही हैं। जबकि अंगूरी भाभी के पति मनमोहन तिवारी का कैरेक्टर एक्टर रोहिताश्व गौड़ निभा रहे हैं।

 

Advertisement

 

इस शो के तीन ऐसे कैरेक्टर्स हैं जो अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फैन्स के दिलों पर राज कर रहे हैं। साथ ही साथ अच्छी फीस भी लेते हैं। इन एक्टर्स की एक दिन की फीस जान कर आप हैरान हो जाएंगे। आज इस पोस्ट में हम शो के मेन आर्टिस्ट्स की एक एपिसोड की फ़ीस के बारे में आपको बताएंगे।

 

Advertisement

 

 

‘भाभी जी घर पर हैं’ शो के सबसे महंगे आर्टिस्ट आसिफ शेख हैं हालाँकि सबसे इंटरेस्टिंग बात तो ये है कि उन्हें शो में अनइंप्लायोड दिखाया गया है। सीरियल में उन्हें हमेशा लोग नल्ला कहकर चिढाते हैं। लेकिन फ़ीस के केस में वे सबसे आगे हैं, रिपोर्ट्स के माने तो सीरियल के मेन लीड मेल एक्टर आसिफ शेख मात्र एक एपिसोड का लगभग 70 हजार रूपए चार्ज करते हैं।

Advertisement

 

 

 

Advertisement

सीरियल के दूसरे सबसे महंगे एक्टर अंगूरी भाभी के पति मनमोहन तिवारी हैं, टीवी जगत के मशहूर एक्टर रोहिताश्व गौड़ को इस कैरेक्टर के लिए एक मोटी फ़ीस दी जाती है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहिताश्व मात्र एक एपिसोड़ का 60 हजार रूपए चार्ज करते हैं।

यह भी पढ़ें: पब्लिसिटी के चक्कर में इन 6 स्टार्स ने रचाई थी शादी, पोल खुलने पर हुई घनघोर बेइज्जती 

सीरियल में अंगूरी भाभी का मजेदार किरदार निभाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, 2016 से इस शो में जुड़ने वाली अत्रे को इस कैरेक्टर के लिए अच्छी रकम दी जाती है।

 

Advertisement

शुभांगी अत्रे एक एपिसोड का 40 हजार रूपए चार्ज करती हैं, बता दे शुभांगी अत्रे से पहले अंगूरी भाभी का किरदार पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे निभाती थीं जिन्हें भी लोगों ने बहुत पसंद किया था।

 

.

Advertisement

 

 

Source: click here

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button