EntertainmentFeature

तब्बू ने तोड़ी चुप्पी और बताया कि वे अपने पिता का सरनेम क्यों नहीं लगाती

तब्बू, बॉलीवुड की बहुमुखी अभिनेत्रियों में से एक है। वह अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी बेहद मशहूर है, उन्होंने साल 1982 में फिल्म बाजार (Bazaar) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। साल 1985 में फिल्म हम नौजवान (Hum Naujawan) में अपने प्रदर्शन के जरिए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहीं। उनका बचपन हमेशा ही बेहद चर्चा में रहा है। खासकर उनके पिता के साथ तब्बू के रिश्ते। उनके निजी जीवन को लेकर एक बात सामने आई है, कि वह अपने नाम के आगे सरनेम नहीं लगाती है। इसको लेकर उन्होंने कारण भी बताया था।

Advertisement

1- पिता का सरनेम नहीं लगाती तब्बू

बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू का मानना था, कि उनको कभी भी अपने नाम के आगे पिता का नाम हाशमी जोड़ने की जरूरत नहीं लगी। उनके पिता का नाम जमाल हाशमी थे। उन्होंने कभी भी अपने पिता के सरनेम का प्रयोग नहीं किया है। वह हमेशा ही अपने नाम के साथ फातिमा लगाती है जबकि फातिमा उनका मिडिल नेम है।

2- तब्बू एक बहुत ही इंट्रोवर्ट बच्ची थीं

एक के बाद एक हिट फिल्मों की बात हो, फिर चाहे वह बॉक्स ऑफिस सक्सेस की बात हो या फिर नेशनल अवॉर्ड हो। यह सब कुछ तब्बू ने हासिल किया है। पर्दे पर कलाकार के रूप में उनकी आवाज़ बेहद ही अलग है। लेकिन आपको जानकर बहुत ही हैरानी होगी, कि बचपन में वह एक इंट्रोवर्ट बच्ची हुआ करती थी। अभिनेत्री की अनुसार, तो एक्टिंग में आने के बाद भी उनके स्वभाव में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं आया है।

Advertisement

3- अपने पिता के साथ रिश्तें को लेकर बोली तब्बू

अभिनेत्री तब्बू ने अपने पिता के साथ रिश्ते को लेकर बताया, कि जब वह महज तीन साल की थी। उनके माता-पिता का तभी तलाक हो गया था। उसके बाद उनके पिता ने किसी और से शादी कर ली। उनकी दूसरी पत्नी से उनकी दो बेटियां है। अपने सरनेम को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, कि वह शुरु से ही अपने नाम के आगे हाशमी नहीं लगाती। अभिनेत्री ने कहा था, कि मुझे उनका सरनेम लगाने की कभी जरूरत नहीं पड़ी है। मैंने अपने स्कूल में भी अपने नाम के आगे फातिमा लगाया, जो कि मेरा मिडिल नेम था।

4- तब्बू अपने पिता ने नहीं मिलती

उन्होंने कहा, कि उनके पास अपने पिता की यादें है। हालांकि उनकी बहन और पिता मिलते है। लेकिन मुझको यह नहीं लगता है, कि उनसे मुझको मिलना चाहिए। मैं उनके बिना बहुत ही खुश हूं। जैसे ही मैं बड़ी हुई मुझे अपना जीवन सेटल्ड महसूस होता है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button