शाहरुख खान के आज दुनिया भर में फैंस है, लेकिन एक समय में उनका मजाक उड़ाती थी उनकी को-स्टार्स

सुपरस्टार शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान के नाम से जाने जाते है। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 30 साल से ज्यादा हो चुका है और उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक नहीं बल्कि कई सुपरहिट फिल्में दी है। जिनको दर्शक आज भी देखने से पीछे नहीं हटते है।
शाहरुख खान के दीवाने थे लोग
बॉलीवुड के स्टार शाहरुख खान को भला कौन होगा, जो इनको नहीं जानता होगा। देश-विदेश में इनके करोड़ों फैंस है। जो उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते है। कोई इनको इनके अभिनय के लिए पसंद करता है तो कोई इनके लुक का दीवाना है। शाहरुख की फैन फॉलोइंग 90 के दशक में बढ़ थी। लेकिन शायद आप यह नहीं जानते होंगे, कि एक ऐसा समय भी था, जब उनकी को-स्टार ने उनके लुक या चेहरे को देख कर मुंह बनाती थी और मजाक उड़ाती थी।
एक साक्षात्कार के दौरान जब किंग खान से यह पूछा गया, कि क्या वह अपनी इस सफलता के राज बारे में जानते है तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने एक कहानी सुनाई थी। सीएनएन को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, कि उनको अपने लुक के जादू के बारे थोड़ा बहुत तो पता है। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा, कि उनकी प्रसिद्धी का उनके लुक से कुछ खास लेना देना नहीं है। वे खुद को कम गुड लुकिंग समझते है।
Bollywood romance king @iamsrk completes 29 years in the film industry today.
He has illuminated the name of Indian film industry all over the world with his work, and
continues to make such good films and entertain his fans #29YearsOfSRK #ShahRukhKhan#29GoldenYearsOfSRK #SRK pic.twitter.com/4zcINCYhuX— H R Rabari (@HiraRabari77) June 25, 2021
Advertisement
इसके आगे किंग खान का कहना है, कि मुझको अपने बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है। लेकिन जब मेरे दोस्तों को मेरे फिल्म स्टार बनने का पता चला तो मेरे अधिकतर दोस्त हंसते थे। स्पेशली मेरे करियर के शुरुआती दशक की को-स्टार्स, जो मुझे देखते ही मुंह बनाने लगती थी। क्योंकि उनको लगता था, कि मैं ज्यादा दिन नहीं टिकूंगा।
शाहरुख ने इनको दिया अपनी सफलता का क्रेडिट
उन्होंने अपने लुक के बारे में बात करते हुए आगे कहा, कि यह बहुत ही फनी लगता है जब कोई मुझको गुड लुकिंग कहता है। यह थोड़ा सा मुझे शर्मनाक लगता है। अपनी फिल्मों में बहुत ही साधारण हूं और यही बात उनको खास बनाता है। उनकी सफलता के पीछे का केवल एक ही यही राज है, मैं बहुत ही ज्यादा मेहनती हूं, अपने काम को मैं बेहद ईमानदारी के साथ करता है। इसके अलावा ये सिर्फ भाग्य हो सकता है, शायद भगवान की मुझ पर बहुत कृपा है और लोद बहुत ही दयालु है।’
वर्कफ्रंट पर शाहरुख
बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान के पास इस वक्त कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट है। जिन्हें लेकर वह शूटिंग में व्यस्त है। उनको आखिरी बार साल 2018 में फिल्म जीरो (Zero) में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी। इसके बाद अब वह कई फिल्मों में दिखने वाले है। जिसको लेकर उनके फैंस बहुत उत्साहित दिख रहे है। बात अगर वर्तमान समय की करें, तो उनकी आने वाली फिल्म ‘पठान’ का लोग बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे है। ये फिल्में अगले साल रिलीज हो सकती है। साथ ही शाहरुख खान के पास दुनकी और जवान भी है।