आदिपुरुष का टीजर देखकर भड़की ‘सीता’… बोली- ‘मैं रामायण में रावण की…

ओम राउत के द्वारा डायरेक्टेड फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुआ तो लोगों ने ना केवल फिल्म के किरदारों के लुक को लेकर अपना गुस्सा निकाला। बल्कि फिल्म के वीएफएक्स भी दर्शकों को बेहद बेतुके लग रहे है। आदिपुरुष के टीजर पर विवाद भी जारी है और लोग इस पर अपनी राय दे रहे है। रामानंद सागर की रामायण में माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के रावण को देखकर यह रिएक्शन दिया है।
असल में वह फिल्म के टीजर को लेकर बेहद नाराज है। उनका कहना है कि फिल्म में रावण को श्री लंका का नहीं बल्कि मुगल दिखाया गया है। डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष में प्रभास (Prabhas) प्रभु श्री राम की भूमिका में दिखाई देंगे।जबकि इसके विपरीत सैफ अली खान (Saif Ali Khan ) को रावण की भूमिका मिली है। लेकिन जब से इस बहुचर्चित फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है तब से लेकर अब तक फिल्म की लगातार आलोचना की जा रही है।
किरदार मुगल जैसा नहीं दिखना चाहिएः दीपिका चिखलिया
फिल्म आदिपुरुष के टीजर पर बात करते हुए दीपिका चिखलिया ने कहा, मेरा मानना हैं, कि फिल्म के सभी किरदारों को अच्छा दिखना बहुत ही जरूरी होता है। कि कितना दर्शकों को अपील करते है। श्रीलंका के है तो लगने चाहिए, ना कि मुगल जैसे लगे। इस टीजर में केवल 30 सेकेंड के लिए दिखे है। मुझे ज्यादा कुछ समझ में नहीं आया। जी हां, बहुत ही अलग से लग रहे है। मुझे ऐसा लगता है कि समय के साथ बदलाव भी बहुत ही जरूरी है।
Ramanand Sagar’s Sita, Dipika Chikhlia, slams Adipurush teaser, says Ravan should look like someone from Sri Lanka, not like Mughals https://t.co/2C8XlUbmMK
— OpIndia.com (@OpIndia_com) October 5, 2022
यह वीएफएक्स का दौर है, बननी चाहिए। लेकिन उतना-जितना कि किसी की भी आस्था से खिलवाड़ नहीं हो, अभी तो सिर्फ टीजर रिलीज हुआ है। और यह फिल्म से जस्टिस करें ये जरूरी नहीं। दीपिका चिखलिया ने इसके आगे कहा, अगर मैं रामायण में रावण की भूमिका के साथ जुड़ने की कोशिश करती हूं तो मुझको ऐसा नहीं लगता है। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि हर आर्टिस्ट को भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से आजादी होती है।
रामानंद सागर की रामायण में दीपिका ने निभाया था सीता का किरदार
It has long been debated whether Ramayana and Mahabharata are mythological texts or documented versions of India’s history.
Dipika Chikhlia who played the role of Sita in 'Ramayan' says, “We have enough evidence to prove that it was not mythology. It is a part of our history.” pic.twitter.com/o1NUT5Y6KU
Advertisement— ETimes (@etimes) October 9, 2022
आपको बता दे कि 80 के दशक में अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर की रामायण में माता सीता की भूमिका निभाई थी। जो दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और अब तक करीब चार दशकों के बाद भी सीता के किरदार में उनको ही देखना पसंद करते है। वहीं दूसरी ओर जब से आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुआ है जब से फिल्म मेकर्स को लगातार ट्रोल किया जा रहा है।