देखिए, अब कैसा दिखता है फिल्म ‘लगान’ का ये बाल कलाकार
फिल्मी दुनिया भी किसी जिन्न के चिराग से कम नहीं होती है। वैसे तो यहां कई कलाकार अपनी कला दिखाने के लिए आते है। और पलभर में उसी चिन्न की तरह गायब हो जाते है। कुछ ऐसे ही नन्हें कलाकारों की सूची बॉलीवुड में शामिल है। जो कि लंबे समय से फिल्मी दुनिया से अलग है। हालांकि उनके द्वारा निभाए गए किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में मौजूद है।
लगान फिल्म टीपू की भूमिका में थे अमीन गाजी
आइए हम आज ऐसे ही एक नन्हें कलाकार के बारे में आपको बताते है। जिसने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म लगान और आफताब शिवदासानी की हंगामा जैसी फिल्मों में दिखाई दिए थे। और दर्शकों के दिल में बस जाने वाला किरदार निभाया था। जी हां, हम बात कर रहे है अमीन गाजी की। जिन्होंने फिल्म लगान में टीपू और फिल्म हंगामा में दूधवाले भोलू की भूमिका निभाई थी। और हम आपको यही बताने जा रहे है कि वहीं अमीन गाजी आज दिखने में कैसे है।
Lagaan And Hungama Fame Amin Gazi Look Totally Changed, See Here Pics https://t.co/tbvn3WU7qF
Advertisement— ARFIUS.com (@Arfius_Official) July 31, 2022
लगान फिल्म से रखा बॉलीवुड में कदम
अमीन गाजी ने साल 2001 में रिलीज हुई आमिर खान की सुपरहिट फिल्म लगान से पहले बार टीपू के रूप में बॉलीवुड में कदम रखा था। और उन्होंने टीपू के किरदार में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर सभी के दिलों में राज करने लगे। इसके बाद वह 2003 में आई कॉमेडी फिल्म हंगामा में भोलू का दमदार किरदार निभाते हुए एक बार फिर से खुद की योग्यता को साबित कर दिखाया।
आपको बता दे कि इन्हीं बेहतरीन किरदारों के दम पर ही उनको आज भी याद किया जाता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हुई अमीन की फोटोज को देख आप समझ गए होंगे कि अब यह बाल कलाकार कितना बड़ा हो गया है और इनका लुक पूरी तरह बदल गया है। हालांकि वह लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर है।
अमीन गाजी का बदला लुक
फिल्म हंगामा में उन्होंने एक रिश्वतखोर दूधवाले का किरदार निभाया था। जिसे सभी दर्शकों ने बेहद पंसद भी किया था। टीपू और भोलू , इन दोनों किरदारों के लिए दर्शक उनको आज भी याद करते है। वैसे वर्तमान में अमीन गाजी का लुक पूरी तरह से बदल चुका है। क्योंकि अब वो बाल कलाकार से एक कलाकार बन चुके है।
इन फिल्मों में अभिनय कर चुके है अमीन गाजी
दरअसल अमीन के फिल्म लगान और हंगामा के जरिए ही पहचान मिली है। लेकिन शायद ये बहुत ही कम दर्शकों को पता हो कि अमीन गाजी ने कलाकार के रूप में काफी अहम रोल निभाए है। ज्ञात है कि उन्होंने रवीना टंडन की मिस्टर 100 प्रतिशत, तौबा-तौबा, सांचा जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाया है। साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने दिग्गज अभिनेता जैसे अनुपम खैर, दिवंगत अभिनेता इरफान खान, विजयराज के साथ स्क्रीन साक्षा की है। और इतना ही नहीं बल्कि आने वाले समय में वह विकास दुबे की बायो पीक हनक में भी दिखाई देंगे।