अच्छा रोल ना होने के बावजूद शाहरुख़ खान की चेन्नई एक्सप्रेस में काम करने को लेकर सत्यराज उर्फ़ कटप्पा ने किया बड़ा खुलासा

लोकप्रिय एक्टर सत्यराज (Sathyaraj ) को काफी हिंदी दर्शक उनके ओरिजिनल नाम से नहीं जानते होंगे लेकिन अगर हम कहें कि यह वही एक्टर हैं, जिन्होंने कटप्पा का किरदार निभाया था, आप तुरंत पहचान जाएंगे। कटप्पा के किरदार से पहचान पाने वाले सत्यराज ने पहले भी एक बड़ी मूवी में काम किया था। इस मूवी का नाम चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) था और इसमें उन्होंने दुर्गेश्वरा अज़्हागुसुन्दरम नाम का किरदार निभाया था, जो फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का पिता होता है।
यह फिल्म लोकप्रिय डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट की थी और बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में जबरदस्त सफलता हासिल की थी। हालांकि फिल्म को क्रिटिक और दर्शकों से मिक्स रिव्यु मिले, लेकिन यह दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक है।
हालाँकि अब सत्यराज ने खुलासा किया है कि चेन्नई एक्सप्रेस में उन्हें उनका किरदार पसंद नहीं था लेकिन एक खास वजह से उस फिल्म में काम किया।
शाहरुख़ खान की वजह से चेन्नई एक्सप्रेस में किया काम – सत्यराज
ETimes से बात करते हुए सत्यराज ने बताया कि शुरू में जब उन्हें मेकर्स ने स्टोरी सुनाई तो वह क्यों काम करने को तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा,
“जब मेकर्स ने मुझे चेन्नई एक्सप्रेस के लिए एप्रोच किया तो मैंने कहानी सुनी लेकिन मुझे किरदार दिलचस्प नहीं लगा। मैंने यह बात डायरेक्टर (रोहित शेट्टी) और शाहरुख खान को भी बता दी थी, लेकिन मैंने आखिरकार फिल्म (चेन्नई एक्सप्रेस) की क्योंकि मैं शाहरुख को बहुत पसंद करता हूं। मुझे शाहरुख की एक्टिंग बहुत पसंद है। उनकी फिल्मों, जैसे ‘डीडीएलजे’ और कई अन्य में उन्होंने बहुत अच्छी एक्टिंग की।”
कहीं न कहीं सत्यराज का सोचना एकदम सही था क्योंकि उस फिल्म से उन्हें बहुत अधिक पहचान हिंदी दर्शकों के बीच नहीं मिली। उनका किरदार काफी गंभीर और सीमित था। लेकिन उन्होंने बाहुबली से अपनी अलग छाप छोड़ी और उनके रोल की जमकर सराहना भी हुई।