स्वतंत्र वीर सावरकर के निर्देशक बने रणदीप हुड्डा, शूटिंग हुई शुरू

नवरात्रि और दशहरा के शुभ अवसर पर प्रोड्यूसर संदीप सिंह और आनंद पंडित ने अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ स्वतंत्र वीर सावरकर की शूटिंग शुरू कर दी है। दिलचस्प बात ये है कि वो इस फिल्म के जरिए बतौर डायरेक्टर भी अपना डेब्यू करने जा रहे है।
वीर सावरकर की शूटिंग काफी पहले शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी वो सोशल मीडिया के जरिये पहले ही दे चुके हैं। आपको बता दे कि इस फिल्म को पहले महेश मांझरेकर डायरेक्ट कर रहे थे। हालांकि कुछ डिफरेंसेस की वजह से उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी। अब रणदीप खुद यह फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे है। दिलचस्प बात ये है कि अभिनेता फिल्म को सिर्फ डायरेक्ट ही नहीं कर रहे बल्कि इसकी कहानी भी उनके द्वारा लिखी गयी है।
This is a special moment.
AdvertisementLights, Camera HISTORY! 🎬
Starting shoot for my next, @anandpandit & @officialsandipssingh's #SwatantryaVeerSavarkarThe film is slated to release
on 26th May, 2023 on the occasion of #VeerSavarkar's 140th birth anniversary❤️
@directorsamkhan pic.twitter.com/GTlGWGF7CL— Randeep Hooda (@RandeepHooda) October 3, 2022
Advertisement
निर्माता आनंद पंडित ने कही ये बात
प्रोड्यूसर आनंद पंडित का कहना है कि, “इस भूमिका के साथ पूर्ण न्याय करने के लिए रणदीप हुड्डा के अलावा कोई अभिनेता नहीं हो सकता था। साथ ही, हमारी फिल्म में एक निर्देशक के रूप में भी रणदीप हैं और इस वजह से मुझे गर्व महसूस होता है।”
वहीं प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने भी बताया कि, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका निभाने के अलावा, हमारी फिल्म के साथ एक निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं। भारतीयों और हिंदुओं के रूप में, स्वतंत्र वीर सावरकर हमारे लिए एक विशेष फिल्म है। मैं चाहता हूं कि हर भारतीय, खासकर युवा पीढ़ी हमारे इतिहास को जाने। हमारे देश की आजादी में वीर सावरकर का योगदान जबरदस्त रहा है। वह एक सच्चे स्वतंत्रता सेनानी थे और यह हमारी फिल्म में दिखाया जाएगा। मैं इस फिल्म को बनाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”
After director #MaheshManjrekar’s exit from the project, now #RandeepHooda to direct film ‘Swatantra Veer Savarkar’ by himself. Also starring him in lead. Releases on V.D.Savarkar’s 140th birth anniversary – 26th May 2023. pic.twitter.com/dDQGAHno5W
— Aavishkar (@aavishhkar) October 3, 2022
26 मई 2023 को बड़े परदे पर होगी रिलीज
स्वतंत्र वीर सावरकर के ऊपर फिल्म बनाने का आईडिया संदीप सिंह का है। वहीं इस फिल्म को उत्कर्ष नैथानी और रणदीप हुड्डा ने लिखा है। इस फिल्म को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और लीजेंड स्टूडियो, निर्माता आनंद पंडित, संदीप सिंह और सैम खान द्वारा मिलकर प्रोड्यूस किया जाएगा। वहीं फिल्म को रूपा पंडित और जफर मेहदी फिल्म के को प्रोड्यूसर है। स्वातंत्र्यवीर सावरकर की शूटिंग महाराष्ट्र और लंदन में होगी। यह फिल्म वीर सावरकर की 140वीं जयंती यानी 26 मई 2023 को बड़े परदे पर रिलीज होगी।