आदिपुरुष विवाद में कूदे रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर, बोले- समय के साथ धर्म बदलता रहता है

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। लगातार फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के आरोप लग रहे है। नवरात्र के अवसर पर आदिपुरुष की टीम ने अयोध्या में जाकर फिल्म का टीजर लॉन्च किया और तब ही से आदिपुरुष को लेकर बवाल मचा हुआ है। आदिपुरुष की तुलना 1987 में आई रामानंद सागर की रामायण से भी हुई। अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी जैसे रामायण के मशहूर अभिनेताओं ने फिल्म को लेकर आपत्ति जताई हैं।
आदिपुरुष विवाद में कूदे रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर
अभिनेता प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष का टीजर जब से रिलीज हुआ है। तभी से इस फिल्म की आलोचना हो रही है। इसी बीच रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने फिल्म का सपोर्ट किया है। इस फिल्म में प्रभास श्रीराम की भूमिका निभाएंगे। जबकि उनके विपरीत सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को रावण की भूमिका मिली है। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से फिल्म को लेकर लोगों की अलग-अलग राय देखने को मिली है। कुछ यूजर्स फिल्म के वीएफएक्स और इसमें दिखाए गए हनुमान-रावण के लुक की बेहद आलोचना की जा रही है। जबकि ऐसे भी कुछ लोग है , जो आदिपुरुष के टीजर की जमकर तारीफ कर रहे है।
Prem Sagar, son of Ramanand Sagar defended Adipurush director Om Raut’s right to interpret the material in his own way#Adipurush https://t.co/j1DUHkogfC
Advertisement— editorji (@editorji) October 8, 2022
रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने फिल्म का किया सपोर्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के बेटे प्रेम सागर ने फिल्म को सपोर्ट किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा, कि आप किसी को कुछ भी बनाने से कैसे रोक सकते है? समय के साथ धर्म भी बदल जाता है और डायरेक्टर ओम राउत ने वहीं किया, जो उन्हें इस समय सही लगा है। बता दे, कि जब उसने यह पूछा कि क्या आप फिल्म के किरदारों को सपोर्ट करते हैं तो उन्होंने इस बात से इनकार करते हुए कहा, कि फिल्म निर्माता ने फिल्म को रामायण नहीं कहा है, आपको बता दे कि रामानंद सागर की रामायण में काम करने वाले करीब सभी कलाकारों ने अभी तक आदिपुरुष फिल्म का जमकर विरोध किया है।
Ramanand Sagar’s son Prem Sagar reacted to the objection that #Adipurush is facing.
“Like they say, dharma changes with time, individual, situation, it’s his (filmmaker’s) own dharma. He did what he felt was okay. I’m not saying that is right or wrong. It’s an individual choice" pic.twitter.com/3XpYwE4epH
— ETimes (@etimes) October 9, 2022
Advertisement
आदिपुरुष फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही लोगों का यह कहना है, कि डायरेक्टर ने रामायण जैसे महाकाव्य को सही से रिप्रेजेंट नहीं किया जाता है। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को चोट लगी है। इसके अलावा कुछ पॉलिटिशियन ने कुछ देवताओं के डिजाइन के बारे में शिकायत की है। इतना ही नहीं अयोध्या में राम मंदिर के प्रमुख पुजारी ने भी फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है।