EntertainmentFeature

शिल्पा शेट्टी से लेकर शाहरुख खान तक, घुटनों की सर्जरी कराने वाले ये बॉलीवुड स्टार्स

बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज को भले ही हम कितना भी सिर-आँखों पर रखते हो, लेकिन ये भी हमारी तरह इंसान ही होते है। कई बार उन्हें एक्ट्रीम मेडिकल कंडीशन से गुजरना पड़ता है। बॉलीवुड स्टार्स की जिंदगी जितनी चकाचौंध भरी दिखती है अंदर से उतनी ही मुश्किल होती है। अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान स्टार्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। कई बार ऐसा होता है कि खतरनाक स्टंट या फिर कुछ हादसों की वजह से उनको चोट लगती रहती है। लेकिन कभी-कभी मामला इतना ज्यादा सीरियस हो जाता है कि फिल्म स्टार्स को सर्जरी तक करानी पड़ती है। तो आइए फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे स्टारों के बारे में जानते है जिन्हे अपनी लाइफ में घुटनों की सर्जरी से गुजरना पड़ा है।

Advertisement

1- शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गई थी। जिसमें उनके दायें पैर में फ्रैक्चर हो गया था। और उन्हें नी सर्जरी करानी पड़ी और नी सर्जरी के चलते वह 6 हफ्ते के ब्रेक पर चली गई थी। हालांकि शिल्पा वर्कआउट और योगा करना बहुत पसंद करती है। गई

2- जॉन अब्राहम

बॉलीवुड के ‘हैंडसम हंक’ सुपरफिट अभिनेका जॉन अब्राहिम जब साल 2016 में फ़ोर्स 2 फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। और शूटिंग के दौरान वह चोटिल हो गए थे। बता दे कि एक स्टंट के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी थी। और उनको ऑपरेशन कराना पड़ा था।

Advertisement

3- शाहरुख खान

बॉलीवुड के मशहूर किंग खान को भी ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। साल 2014 में जब शाहरूख फराह खान (Farah Khan) की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग कर रहे थे। तो फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई खी।ष और उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें नी की सर्जरी करानी पड़ी थी।

4- अंगद बेदी

बॉलीवुड फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री नेहा धूपिया के पति अभिनेता अंगद वेदी भी फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। दरअसल साल 2020 में अंगद अपनी वेब सीरीज ‘मुम भाई’ की शूटिंग कर रहे थे। तब उनके साथ यह हादसा हुआ था। और उन्हें अपने घुटनों को ऑपरेशन करना पड़ा था.

5- रणदीप हुड्डा 

अपनी दमदार एक्टिंग और आवाज़ के लिए मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। . साल 2021 में ‘राधे’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। तभी एक एक्शन स्टंट के दौरान उनके चोट लगी थी। जिससे उनका घुटना डिस्लोकेट हो गया था। और इसके बाद उन्हें भी ऑपरेशन कराना पड़ा।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button