EntertainmentFeature

आइए जानते है कि कितने पढ़े-लिखे है साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ये 7 सुपरस्टार्स

इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने पूरे देश में धमाल मचा रखा है।  फिल्म पुष्पा, आरआरआर से लेकर फिल्म केजीएफ 2 जैसी फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश कर दी है। तो वहीं अब साउथ एक्टर्स प्रभास, अल्लू अर्जुन और यश जैसे अभिनेता बॉलीवुड स्टार्स पर भारी पड़ रहे है। लेकिन आज हम यहां पर बात साउथ फिल्म स्टार्स की एक्टिंग की नहीं बल्कि उनकी शिक्षी के बारे में बात करेंगे। कि आखिरकार आपके पसंदीदा स्टार्स कितने पढ़े-लिखे है।

Advertisement

1- प्रभास

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बाहुबली प्रभास ने हैदराबाद के चैतन्य कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की हैं।  जिसके बाद उन्होंने विशाखापत्तनम के सत्यानन्द फिल्म संस्थान से एक्टिंग के गुण सीखे। और फिर इन्होंने साल 2002 में फिल्म ईश्वर से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया।

2- रवि तेजा

पिछले कई सालों से साउथ फिल्मों में धमाल मचा रहे तेलुगु सुपरस्टार रवि तेजा ने दिल्ली, जयपुर, मुंबई औऱ भोपाल के अलग अलग स्कूलों से पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने विजयवाड़ा के सिद्धार्थ डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है।

Advertisement

3- महेश बाबू

तेलुगु फिल्म के मशहूर अभिनेता महेश बाबू ने चेन्नई के महशूर सेंट बेड्स एंग्लो इंडियन से स्कूली शिक्षा हासिल की हैं। और फिर इसके बाद उन्होंने लोयोला कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की है।

 4- विजय देवरकोंडा

भारतीय फिल्म जगत के एक सुप्रसिद्ध अभिनेता विजय देवरकोंडा ने प्रारंभिक शिक्षा अपने जन्म स्थल के विद्यालय श्री सत्य साईं हायर सेकेंडरी स्कूल से की थी। और फिर ये हैदराबाद चले गए। और वहां से उन्होंने स्कूली पढ़ाई करने वाले एक्टर विजय देवरकोंडा ने हैदराबाद के ही बदुरका कॉलेज से बीकॉम किया हैं.

5- अल्लू अर्जुन

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन ने चेन्नई के मशहूर सेंट पैट्रिक्स स्कूल से स्कूली पढाई करने के बाद अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के एमसीआर कॉलेज से बीबीए किया था।  और इसके बाद इन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। और कुछ समय पहले ही अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ रिलीज हुई थी। जो कि बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं।

Advertisement

 6- थलापति विजय

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलापति विजय लोयोला कॉलेज से विजुएल्स कम्युनिकेशंस में डिग्री पूरी करने बाद एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया था। और ये साउथ इंडस्ट्री में अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। और इनको साल 2020 में फेवरेट हीरो के लिए जी साइन अवार्ड भी मिला था।

7- नागा चैतन्य

तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार नाना चैतन्य ने अपनी स्कूली पढ़ाई चेन्नई से की। जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने सैंट मैरिज कॉलेज में एडमिशन लिया था और ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button