जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर
गौतम गंभीर पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद है। वह चार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों में से एक है, जिन्होंने लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतक बनाए है। आपको बता दे गौतम गंभीर की कप्तानी में साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपना पहला आईपीएल का खिताब जीता और उसके बाद एक बार फिर 2014 में खिताब हासिल किया था। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का आज जन्मदिन है और वह पूरे 41 साल के हो गए है। उनका जन्म 14 अक्टूबर साल 1981 में नई दिल्ली में हुआ था। उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर लगातार शुभकामनाओं मिल रही है।
Birthday compliments to BJP MP & ex-cricketer Gautam Gambhir Ji. God bless you and give you strength & enthusiasm to serve the people forever. Wishing you long, healthy life and luck in all your endeavours. GBY!@GautamGambhir#Cricketer&Politician#HappyBirthday#blessings pic.twitter.com/b869Sr77s2
— Astrologer Dr Prem Sharma (@premastrologer) October 13, 2022
Advertisement
गौतम गंभीर की नेट वर्थ
2019 में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था। चुनावी हलफनामें के दौरान वह पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े अमीर उम्मीदवार थे। चुनाव आयोग को दिए हलफनामें के मुताबिक, ये पूर्व क्रिकेटर करीब 147 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। साल 2017 से 2018 के लिए जमा आयकर रिटर्न में उन्होंने अपनी इनकम 12.40 करोड़ रूपए बताई थी। इसके अलावा उनके पास नई दिल्ली में एक लग्जरी डिजाइनर हाउस है, जिसको उन्होंने साल 2013 में खरीदा था और वर्तमान में इस घर की कीमत लगभग 18 करोड़ रूपए है।
Today Gautam Gambhir Is Celebrating His Birthday.
AdvertisementGautam Gambhir is an Indian politician and former cricketer, who has played all formats of the game. He is a current member of the Lok Sabha since 2019.#GautamGambhir #indiacricketteam #sajaikumar pic.twitter.com/FTUHRhsH34
— Sajai Kumar (@SajaiKumar9) October 14, 2022
गौतम गंभीर का करियर
गौतम गंभीर बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर है। उन्होंने साल 2003 में वनडे क्रिकेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम डेब्यू किया। उसके बाद उन्होंने 58 टेस्ट मैच की 104 पारियों में 41.95 की औसत और 9 शतकों की सहायता से 4,154 रन बनाए। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 147 मैचों में 39.68 की औसत और 85.25 की दमदार स्ट्राइक रेट से 5, 238 रन बनाए।
उन्होंने इस दौरान 11 शतक और 34 अर्द्धशतक भी बनाए। इसके अलावा इंटरनेशनल टी-20 में खेले गए 37 मैचों में से गंभीर ने 27.41 की औसत और 119.02 की स्ट्राइक रेट से 932 रनों की पारी खेली। जिसमें 7 अर्द्धशतक शामिल है।
गौतम गंभीर का निजी जीवन
अप्रैल साल 2011 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप हासिल करने के बाद अक्टूबर में गौतम गंभीर ने नताशा जैन से शादी की थी और उनकी पत्नी नताशा दिल्ली के एक जाने-माने बिजनेसमैन परिवार से संबंध रखती है। ये दो बेटियों के माता-पिता है। उनकी बेटियों के नाम अंजीन गंभीर और अनाइजा गंभीर है।गौत