EntertainmentFeatureMovies

बॉलीवुड की ये 5 बेस्ट थ्रिलर फिल्में जो आपको जरूर देखनी चाहिए

हिंदी फिल्म सिनेमा पिछले कुछ दशकों में तेजी से अपनी विविधता में काम कर रहा है। कई जेनर की फिल्में बहुतायत में बन रही हैं। हिंदी फिल्म सिनेमा ने पिछले कुछ सालों में कई सस्पेंस थ्रिलर फिल्में दी हैं जिन्होंने दर्शकों को अपनी कहानी और अपने अंत से दांतो तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया है।

Advertisement

1.) कहानी (2012):

विद्या बालन अभिनीत यह फ़िल्म सुजॉय घोष के द्वारा निर्देशित एक जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर थी। फ़िल्म की कहानी एक प्रेग्नेंट औरत के इर्द गिर्द घूमती है जो अपने गुमशुदा पति की तलाश में कोलकाता में भटक रही है। उसकी मदद एक पुलिस का अफसर कर रहा है। कहानी अपने गति से बढ़ते हुए ऐसे अंत की ओर जाती है कि दर्शक चौंक जाते हैं। इस फ़िल्म का अंत रोचक और बहुत चौंकाने वाला था।

2.) मनोरमा सिक्स फीट अंडर (2007):

फ़िल्म की कहानी एक जासूस के इर्द गिर्द घूमती है जो खुद को एक हत्या के उलझे हुए केस के बीच मे फंसा हुआ पाता है। अभय देओल इस फ़िल्म में मुख्य किरदार में है और गुलपनाग उनकी पत्नी की भूमिका में है।

Advertisement

राइमा सेन, सारिका, विनय पाठक भी अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फ़िल्म एक बेहतरीन थ्रिलर है और अभय देओल की बेहतरीन एक्टिंग के लिए ये देखी जा सकती हैं।

3.) समय (2003) :

सन 2003 में रिलीज़ हुई फ़िल्म समय एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी के केस को दिखाती है जिसे एक सी आई डी अफसर और उसका असिस्टेन्ट हैंडल कर रहा है। सीरियल किलर अपने हर कत्ल के लिए एक काउंटडाउन तय करता है और कत्ल करता है।

सुष्मिता सेन ने इस फ़िल्म में अपने जीवन की बेहतरीन अदाकारी की है। समय की कहानी जिस तरह से बुनी गयी है ये दर्शकों को अंत तक बांध कर रखती हैं और फ़िल्म का अंत बेहद रोचक और चौंकाने वाला है।

Advertisement

4.) स्पेशल 26 (2013) :

स्पेशल 26 अनुपम खेर ,अक्षय कुमार, जिमी शेरगिल, दिव्या दत्ता जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी एक बेहतरीन फ़िल्म है। इस फ़िल्म में एक समूह सीबीआई के अधिकारियों की टीम बन कर ऐसे राजनीतिज्ञों और व्यापारियों को लूटते हैं जिनके पास बहुत मात्रा में काला धन जमा होता है। ये एक अत्यंत शानदार फ़िल्म है जो आपको शुरू से अंत तक बांधे रखेगी।

5.) तलाश (2012) :

आमिर खान और रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म तलाश 2012 में रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म की कहानी एक मशहूर फिल्म अभिनेता की मौत के इर्द गिर्द घूमती है जिसे पुलिस अफसर का रोल निभा रहे आमिर खान सॉल्व कर रहे हैं।

इस घटना के दौरान आमिर अपने बेटे की मौत के गम से भी जूझ रहे हैं। फ़िल्म दर्शकों को बांधे रहती है और फ़िल्म का अंत बेहद रोचक और चौंकाने वाला है। आमिर खान के साथ साथ इस फ़िल्म को देखने की बड़ी वजह रानी मुखर्जी की शानदार एक्टिंग भी है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button