सिद्धार्थ मल्होत्रा पर कियारा आडवाणी ने अपने रिश्ते को लेकर कही ये बात, पढ़े पूरी खबर

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर शेरशाह फिल्म पिछले साल 12 अगस्त 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया था। यह बायोग्राफिकल वॉर फिल्म कॅप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित थी। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन अब तक दोनों ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है।
हालांकि पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब कियारा आडवाणी ने अपने रयूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए कुछ बात कही है। अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा को टैग करके एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि “सिद्धार्थ मल्होत्रा तू बातें तो बहुत बड़ी-बड़ी करता है लेकिन तू भी आउट ऑफ साइट और आउट ऑफ माइंड टाइप बंदा निकला।”
अभिनेता ने पोस्ट का दिया जवाब
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि “ओए सरदारनी मुझे सब याद है कुछ भूला नहीं हूं, आज शाम 6:00 बजे मिलने आ जाऊंगा।” इन दोनों की ये बातें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गयी थी। आपको बता दे कि ये सारी बातें उनकी शेरशाह फिल्म को लेकर हुई थी क्योंकि कल फिल्म को पूरे एक साल हो गए थे।
One film, one year, one story that inspired us all!
Your love, support & appreciation for this film has said enough, all I would like to add is, #1YearOfShershaah aur “yeh dil maange more!”🇮🇳🙏🏼https://t.co/Lh7VxaIIsN#Shershaah @Advani_Kiara @vishnu_dir @karanjohar pic.twitter.com/ujbGkTUjUA— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) August 12, 2022
Advertisement
ये दोनों बाद में शाम 6 बजे फिल्म के एक साल पूरा होने पर इंस्टाग्राम पर लाइव आये थे और फिल्म को लेकर बातचीत की थी। इसके अलावा फिल्म को ढेर सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया अदा किया था। शेरशाह फिल्म के बाद फैंस इनके साथ आने का इंतजार कर रहे है।
Sid – It was a 2 hour drive one way I suppose
AdvertisementKiara – if you say so but it was pretty longer than that
Sid – maybe it was you so I didn't mind the travel
😭😂😭#SidKiara #SidharthMalhotra #KiaraAdvani pic.twitter.com/lqIuw2LPeE
Advertisement— 𝓙. (@ektara03) August 12, 2022
सिद्धार्थ मल्होत्रा के फिल्मी करियर की बात की जाए तो वो मिशन मजनू में काम कर रहे है। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना काम कर रही है। इसके अलावा वह थैंक गॉड और योद्धा में भी काम कर रहे है।
वहीं कियारा आडवाणी की बात की जाए तो वो आखिरी बार बड़े परदे पर इसी साल रिलीज हुई फिल्म जुग जुग जियो में काम करते हुए दिखाई दी थी। उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो गोविंदा नाम मेरा में काम कर रही है।