EntertainmentNews

सिद्धार्थ मल्होत्रा पर कियारा आडवाणी ने अपने रिश्ते को लेकर कही ये बात, पढ़े पूरी खबर

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर शेरशाह फिल्म पिछले साल 12 अगस्त 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया था। यह बायोग्राफिकल वॉर फिल्म कॅप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित थी। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन अब तक दोनों ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है।

Advertisement

हालांकि पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब कियारा आडवाणी ने अपने रयूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए कुछ बात कही है। अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा को टैग करके एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि “सिद्धार्थ मल्होत्रा तू बातें तो बहुत बड़ी-बड़ी करता है लेकिन तू भी आउट ऑफ साइट और आउट ऑफ माइंड टाइप बंदा निकला।”

Advertisement

अभिनेता ने पोस्ट का दिया जवाब

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि “ओए सरदारनी मुझे सब याद है कुछ भूला नहीं हूं, आज शाम 6:00 बजे मिलने आ जाऊंगा।” इन दोनों की ये बातें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गयी थी। आपको बता दे कि ये सारी बातें उनकी शेरशाह फिल्म को लेकर हुई थी क्योंकि कल फिल्म को पूरे एक साल हो गए थे।

ये दोनों बाद में शाम 6 बजे फिल्म के एक साल पूरा होने पर इंस्टाग्राम पर लाइव आये थे और फिल्म को लेकर बातचीत की थी। इसके अलावा फिल्म को ढेर सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया अदा किया था। शेरशाह फिल्म के बाद फैंस इनके साथ आने का इंतजार कर रहे है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा के फिल्मी करियर की बात की जाए तो वो मिशन मजनू में काम कर रहे है। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना काम कर रही है। इसके अलावा वह थैंक गॉड और योद्धा में भी काम कर रहे है।

Advertisement

वहीं कियारा आडवाणी की बात की जाए तो वो आखिरी बार बड़े परदे पर इसी साल रिलीज हुई फिल्म जुग जुग जियो में काम करते हुए दिखाई दी थी। उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो गोविंदा नाम मेरा में काम कर रही है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button