Entertainment

KGF चैप्टर 2 और बीस्ट सर्वाधिक कमाई करने वाली टॉप 10 भारतीय फिल्मों में शामिल, बॉलीवुड की महज दो फ़िल्में शामिल

कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) की ‘KGF चैप्टर 2‘ और तमिल सुपरस्टार थालापति विजय की ‘बीस्ट’ पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली भारत की टॉप 10 फिल्मों में शामिल हो गई है।

Advertisement

दिसंबर 2021 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी, लेकिन सबसे बड़ी ओपनिंग करने के मामले में इन फिल्मों ने पुष्पा को टॉप 10 से बाहर का रास्ता दिखाया।

भारत में ओपनिंग में सबसे ज्यादा कमाई वाली पहली सैंडलवुड फिल्म बनी KGF चैप्टर 2

रॉकिंग स्टार यश की KGF चैप्टर 2 पहली सैंडलवुड फ़िल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इतनी बड़ी कमाई की है। हिंदी भाषा में KGF Chapter 1 की आजीवन कमाई लगभग 44 करोड़ थी। लेकिन KGF चैप्टर 2 ने पहले ही दिन 53.95 करोड़ की कमाई कर ली है।

Advertisement

इसके अलावा 116 करोड़ रुपये की कुल कमाई के साथ यह भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है।

इस लिस्ट में 134 करोड़ रुपये के साथ RRR और 121 करोड़ रुपये के साथ ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ फ़िल्म पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

विजय की बीस्ट भी पहले दिन भारत में सबसे बड़ी कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में शामि

तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म बीस्ट 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसने पहले ही दिन 49.3 करोड रुपए की कमाई कर ली। इसी के साथ यह पहले दिन भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली 9वीं फिल्म बन गई।

Advertisement

सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली टॉप 10 की सूची में बॉलीवुड की सिर्फ दो फिल्में ही शामिल

भारत में पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट बॉलीवुड की सिर्फ दो फिल्में ही शामिल हैं। इसमें छठे नंबर पर वॉर (53.35 करोड़), 8वें नंबर पर ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान (52.25 करोड़) शामिल है।

भारत में पहले दिन सबसे बड़ी कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्में

  1. RRR – 134 करोड़
  2. बाहुबली 2: द कन्क्लूजन- 121 करोड़
  3. केजीएफ चैप्टर 2 – 116 करोड़
  4. साहो – 88 करोड़
  5. 0 – 63 करोड़
  6. वॉर – 53.35 करोड़
  7. सई रा नरसिम्हा रेड्डी – 52.50 करोड़
  8. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान- 52.25 करोड़
  9. बीस्ट – 49.30 करोड़
  10. राधे श्याम – 46 करोड़

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button