लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट करने के हो रहे विरोध पर करीना कपूर ने दिया बड़ा बयान, जानें अभिनेत्री ने क्या कहा

आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं फिल्म अब विवाद में फंस गयी है और सोशल मीडिया पर फिल्म को लगातार बॉयकॉट करने की बात की जा रही है।
वहीं अब लाल सिंह चड्ढा में मुख्य किरदार निभा रही करीना कपूर ने फिल्म को लेकर बॉयकॉट करने की बात पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार स्टारर रक्षा बंधन भी रिलीज हो रही है।
लाल सिंह चड्ढा को लेकर हो रहे विरोध को लेकर करीना ने कही ये बात
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने कहा, “मैंने देखा है कि कुछ लोग हमारी फिल्म को बॉयकॉट करने की मुहिम को चला रहे हैं। इस चीज में कोई बुराई नहीं है लोगों को कुछ अच्छा लगता और कुछ नहीं, ये अपनी-अपनी पंसद की बात होती हैं। मैं भी सोशल मीडिया पर अपनी पसंद और न पसंद के हिसाब चीजें शेयर किया करती हूँ।
वहीं अगर यदि हमारी फिल्म अच्छी चल गयी तो फिर ये लोग क्या करेंगे। मुझे लगता है कि अगर कोई फिल्म अच्छी रहती है तो वह हर मुश्किल को पार कर लेगी। ऐसे में विरोध की इन सब बातों पर ध्यान ना देकर आगे बढ़ना चाहिए।”
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा
पिछले कई दिनों से ट्विटर पर लाल सिंह चड्ढा बॉयकॉट लगातार ट्रेंड हो रहा है। उनमें से कुछ ट्वीट यहाँ दिए गए है:
we should remember the intentional insult of deities by #AamirKhan
AdvertisementIf he feels India is not safe to live in, why does he still make movies here ?#LaalSinghChaddha #KareenaKapoorKhan #BoycottLaalSinghChaddha #BoycottBollywood #BoycottbollywoodForeverpic.twitter.com/fiLI63E7Ss
— Praveen Nettaru (@PraveenNettaru) August 1, 2022
Boycott #LaalSinghChaddha #BoycottLaalSinghChaddha . Lets teach them now to respect us. India has changed. If you want to survive you have to respect us or we will make everyone beg like these #AmirKhan #kareenakapoorkhan pic.twitter.com/APU9DC3Dh3
— purushottam singh (@purusho28676488) August 1, 2022
#AamirKhan movie #LaalSinghChaddha is scene to scene copy of Tom Hanks Forrest Gump. Don't waste your money and time for such a cheap copy. #BoycottbollywoodForever#BoycottLaalSinghChaddha #KareenaKapoorKhan ❌❌ pic.twitter.com/RJvPAuSAD1
— ℝ𝕒𝕞 𝕔𝕙𝕒𝕣𝕒𝕟 📿🚩🚩 (@Boss42265174) August 1, 2022
लाल सिंह चड्ढा फिल्म की बात की जाए तो यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इसको रॉबर्ट ज़ेमेकिस ने डायरेक्ट किया था। वहीं लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो इस फिल्म में आमिर और करीना के अलावा नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव विज भी काम कर रहे है। इस फिल्म का बजट 180 करोड़ है।