‘शर्माजी नमकीन’ फिल्म को लेकर भावुक हुईं जूही चावला, ऋषि कपूर को लेकर दिया बड़ा बयान

31 मार्च को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई ‘शर्माजी नमकीन‘ ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आखिरी फ़िल्म थी। इस फिल्म में जूही चावला ने भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने ऋषि कपूर (चिंटू जी) के बारे में बात करते हुए कुछ किस्से शेयर किए।
जूही चावला पहले भी ऋषि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में यह बताया कि दिवंगत अभिनेता सेट पर खूब हंसी-मजाक भी किया करते थे। इसके अलावा वे मेकअप में अधिक समय लेने वाले साथी कलाकारों पर गुस्सा करते थे।
हँसमुख, मजाकिया और प्रतिभाशाली थे ऋषि कपूर
उन्होंने एक प्रतिष्ठित न्यूज वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि, “वो काफी हँसमुख, मजाकिया और प्रतिभाशाली थे। कभी-कभी वे बालों और मेकअप के लिए अधिक समय लेने वाले कलाकारों पर गुस्सा भी हो जाते थे।
वे कहते थे कि क्या करते रहते हो, वैसे ही तो लगते हो, देखना क्या है तुम लोगो को, एक्टिंग करो। वो सेट पर और स्क्रीन पर वैसे व्यवहार करते थे, जैसा कि वो असल जिंदगी में थे। इतने सालों में मैंने उन्हें हम सभी को डांटते हुए देखा है।”
सिर्फ थोड़े समय के लिए ही रिहर्सल करते थे ऋषि कपूर
जूही ने कहा “इस फिल्म में मैंने चिंटू जी को एक अभिनेता के रूप में देखा। जिस तरह से वो शॉट देते थे। मैंने अपनी पिछली किसी भी फिल्म में उन पर गौर नहीं किया, क्योंकि मैं खुद के काम में उलझी रहती थी। लेकिन यह पहली बार था जब मैंने उन पर गौर किया, वो इसे आसानी से करते थे। वह सिर्फ थोड़े समय के लिए ही रिहर्सल किया करते थे।”
शर्माजी नमकीन क्यों खास है?
इस पर भावुक होते हुए जूही ने कहा, “काश चिंटू जी पूरी फिल्म में होते। जो चीज इसे यादगार बनाती है, वह यह है कि यह उनका आखिरी काम है। इसके बाद ऋषि कपूर किसी फिल्म में नहीं दिखेंगे। इसके अलावा यह अहसास कि मैं सेट पर थी। जब उन्होंने अपना आखिरी काम किया तो मैं उस सीन में थी।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘शर्माजी नमकीन’ फिल्म में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने बृज गोपाल शर्मा उर्फ शर्मा जी नमकीन का किरदार निभाया था।
उनकी मौत के बाद परेश रावल ने इस किरदार को निभाया। इस फिल्म में जूही चावला, सुहैल नय्यर, ईशा तलवार और सतीश कौशिक जैसे कलाकारों ने भी काम किया है।