EntertainmentNews

अनिल कपूर के इनसिक्योर वाले बयान पर जैकी श्रॉफ ने दिया रिएक्शन

फिल्म निर्माता करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण हमेश से ही विवादित शो रहा है। इस शो में हर हफ्ते अलद अलग बॉलीवुड सेलेब्स नजर आते है।  शो में अक्सर बातचीत के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स के मुंह से ऐसा कुछ निकल जाता है। जिससे कोई ना कोई विवाद खड़ा हो ही जाता है।

Advertisement

हाल ही में अनिल कपूर कॉफी विद करण शो में वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ दिखाई दिए थे। इस शो के  दौरान अनिल ने अपने करियर के शुरूआती दिनों से जुड़े हुए कई राजों से पर्दा उठाया था। शो के दौरान उन्होंने बताया, कि जैकी श्रॉफ, फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बाहर से आए हुए व्यक्ति थे। लेकिन फिर में सुभाष घई (Subhash Ghai ) ने एक बड़ी फिल्म से जैकी को ब्रेक दिया। उसी के बाद से शरूआत में ही वे एक ए-लिस्ट अभिनेता बन गए।

अनिल कपूर को जैकी श्रॉफ से होती थी जलन

जब शो के दौरान करण जौहर ने अनिल कपूर से पूछा कि क्या करियर के शुरूआती दिनों में आप जैकी श्रॉफ से असुरक्षित महसूस करते थे? तो इस सवाल का जवाब अनिल कपूर ने बहुत ही ईमानदारी से देते हुए कहा था। कि हां, उनको करियर के शुरूआत में ही काफी सफलता मिल गई थी और उस समय वह कुछ भूमिकाएं साउथ की फिल्मों में भी कर रहे थे।

Advertisement

Advertisement

इसके आगे उन्होंने बताया कि जिस दिन मैंने यश चोपड़ा की फिल्म साइन की थी। मुझे लगा कि अब मैं ठीक हूं। जैकी बहुत ही विनम्र स्वभाव के इंसान थे। आज ही मुझे अच्छी तरह से याद है कि सेट पर लोग जब उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए आए तो उन्होंने मुझसे भी उस ऑटोग्राफ बुक पर साइन करने के लिए कहते, और फिर खुद करते थे, वह बहुत ही अद्भुत था।

अनिल के बयान पर जैकी का रिएक्शन

अनिल कपूर के इस बयान पर दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ रिएक्शन दिया है और कहा, कि उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिससे सभी का दिल खुश हो जाएगा। आगे जैकी श्रॉफ बोले, कि अनिल मेरे छोटे भाई जैसा है। अपने बड़े भाई की ओर देखना और यह कहना एक साधारण बात है। हालांकि मुझे मालूम था कि वह एक ऐसा व्यक्ति है जोकि वास्तव में अपने दिल की गहराई तक मेरी फ्रिक करता है। और वह जो कहता है वह इतना सुंदर भावनात्मक प्रदर्शन है जिसको ज्यादातर लोग नहीं कहते है।

इसके आगे जैकी कहते है कि अनिल का दिल एकदम पाक-साफ है जो वह महसूस करते है वह सभी के सामने बोल देते है और इससे मुझे बहुत श्रेय मिलता है। जब उसके कैलिबर का कोई आदमी यह कहता है कि वह मुझे इतना सम्मान दे रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button