वेब सीरीज के शौकीन हैं तो देखिए ये 5 वेब सीरीज, हो जाएंगे दीवाने

कोरोना महामारी के बाद से ओटीटी प्लेटफार्म का चलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। दरअसल ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शक घर बैठे फिल्मों और वेब सीरीज (Web Series) का आनंद उठा सकते हैं। यही वजह है कि कोरोना के बाद बॉलीवुड फिल्मों का बुरा हाल हैं। कुछ फिल्में तो OTT पर ही रिलीज की जा रही हैं।
अधिकतर बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे पाँव गिरती हैं। क्योंकि अब लोग थिएटर जाने के बजाय घर बैठकर फिल्म का आनंद लेना अधिक पसंद करते हैं। तो आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ बेहतरीन वेब सीरीज लेकर आये हैं। जिनका लुफ्त आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफार्म के माध्यम से उठा सकते है।
1.) क्रिमिनल जस्टिस 3 (Criminal Justice 3)
क्रिमिनल जस्टिस हिंदी लैंग्वेज की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। इसका तीसरा सीजन सस्पेंस से भरपूर है। जिसमें पंकज त्रिपाठी ने अभिनय किया है। यदि आप कालीन भईया के फैन है, तो इस वेब सीरीज को एक बार अवश्य देखें। इस वेब सीरीज (Web Series) में त्रिपाठी के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ और अनुप्रिया गोइन्का ने भी काम किया हैं। यह हॉटस्टार की हिट सीरीज में से एक है जिसमें कुल 8 एपिसोड्स हैं।
2.) पंचायत 2 (Panchayat 2)
पंचायत 2 अमेज़न प्राइम की कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है। जिसमें जितेंद कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया हैं। इस वेब सीरीज की कहानी ग्रामीण पृष्ठ्भूमि पर आधारित है। यदि आप एक अच्छे कंटेंट वाली वेब सीरीज की खोज में है। तो यह बेहतरीन वेब सीरीज है। जिसका पहला सीजन 2020 में कोरोना के दौरान रिलीज़ किया गया था। इस वेब सीरीज के दोनों पार्ट्स को दर्शकों से ढ़ेर सारा प्यार मिला था।
3.) आरण्यक (Aranyak)
यह नेटफ्लिक्स की थ्रिलर वेब सीरीज है। इसमें रवीना टंडन, आशुतोष राणा और मेघना मालिक जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है। यह एक पारिवारिक फिल्म है, जिसे आप संपूर्ण परिवार के साथ देख सकते है। इस फिल्म में मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने बॉलीवुड में लम्बे समय बाद वापसी की है, इसी के साथ ही फिल्म में अभिनेत्री ने शानदार अभिनय किया है।
4.) जमतारा सीजन 2 (Jamtara season 2)
जमतारा सबका नंबर आएगा सीजन 2 नेटफ्लिक्स की हिट वेब सीरीज में से एक है। जिसके सीजन 2 को हाल ही में 23 सितंबर को रिलीज़ किया गया था। यह एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। जो राजनीति में होते भ्रष्टाचार पर आधारित है। इस वेब सीरीज में ऑनलाइन हो रहे फ्रॉड को भी दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में अमित सियाल के काम को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
5.) शिक्षा मंडल (Shiksha Mandal)
सईद अहमद अफ़ज़ल द्वारा निर्देशित शिक्षा मंडल क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है। जो मध्य प्रदेश के मशहूर व्यापम घोटाले पर आधारित है। इस वेब सीरीज में गौहर खान और पवन मल्होत्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सीरीज में गौहर ने एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है। आपको बता दें यह वेब सीरीज मौजूदा एजुकेशन सिस्टम को लेकर है, जिसे एक बार अवश्य देखें।