सुम्बुल से लेकर शिव ठाकरे तक, लाखों में है बिग बॉस 16 के कंस्टेस्टेंट की फीस

कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस पिछले 16 सालों से बिना रुके चल रहा है। इस शो के शुरू होने से पहले ही लोगों में शो को लेकर इतना उतावलापन होता है कि उनसे इंतज़ार भी नहीं होता है। ऐसा ही कुछ बिग बॉस 16 के साथ भी हुआ था। दर्शकों ने अपना प्यार देकर इसके 16वें सीज़न को भी हिट कर दिया है, लेकिन इस शो की एक ख़ास बात है कि इसके घर में दोस्ती, प्यार, लड़ाई, नखरे, उंगली ख़ूब की जाती है। यह शो शानदार, जानदार और मालदार तीनों रूपों से चल रहा है।
प्रतियोगियों ने अपनी हरकतों और बातों से चारों तरफ धमाल मचाया हुआ है। सलमान खान (Salman Khan) भी हर हफ्ते कंटेस्टेंटों को उनकी गलतियों और अच्छी बातों के बारे में बताते रहते है। कुल मिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि ये सीजन बेहद ही मजेदार जा रहा है। वैसे तो अभी तक आप लोग इन कंटेस्टेंट के बारे में बहुत कुछ जान गए है। लेकिन आज हम आपको इनकी पर वीक सेलरी के बारे में बताते है कि ये अपने फैंस को एंटरटेन करने का कितना फीस चार्ज करते है।
1- अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik)
तजाकिस्तान के सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अब्दु रोजिक को रियलिटी शो बिग बॉस 16 से पहचान मिली है। उनकी क्यूटनेस ने सिर्फ घरवालों का ही नहीं, बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत लिया। 19 साल के अब्दु रोज़िक सबसे कम हाइट के सिंगर हैं। बिग बॉस में आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा देखने को मिला है। अगर बात उनकी कमाई की करें, तो अब्दु की 1 हफ़्ते की सैलरी 3 से 4 लाख रुपये है।
2- शिव ठाकरे (Shiv Thakare)
हर तरफ बिग बॉस 16 की तारीफें हो रही है। तो वहीं शो में इस साल शिव ठाकरे भी दिखाई दे रहे है। अभी तक दर्शक उनके गेम को काफी पसंद कर रहे हैं। शिव की 1 हफ़्ते की सैलरी 5 लाख रुपये है।
3- अर्चना गौतम (Archana Gautam)
अर्चना बेहद ही मस्त मौला हैं और हमेशा सच बोलती हैं। यह बात बिग बॉस 16 की अर्चना गौतम के भाई गुलशन गौतम ने कही थी। बाकी सभी ने भी इस बात को माना, कि इस शो में सबसे सच्चा व्यक्तित्व केवल अर्चना का ही है। अर्चना गंगानगर की रहने वाली है, और पिछले तीन महीने से कलर्स के बहुचर्चित शो बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा है। इनकी एक हफ्ते की सैलरी करीब 3 लाख रुपए है।
4- प्रियंका चाहार चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। शो में हर कोई बहुत ही अच्छा परफॉर्म कर रहा है, लेकिन ‘बिग बॉस 16’ के शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी और अब्दु रोजिक लोगों के पसंदीदा बने हुए हैं। कई ऐसे टीवी सितारे भी हैं जो प्रियंका चाहर चौधरी को ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते हैं। प्रियंका की 1 हफ़्ते की सैलरी 5 लाख रुपये है।
5- टीना दत्ता (Tina Datta)
बिग बॉस 16 के घर में टीना दत्ता काफी धमाल मचा रही हैं। कभी अपने ऐटिटूड के कारण तो कभी शालीनता को लेकर टीना हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। कलर्स टीवी के मशहूर धारावाहिक ‘उतरन’ में आदर्श बेटी और बहू की भूमिका निभाने वाली ये खूबसूरत अभिनेत्री रियल लाइफ में काफी अलग है। टीना की 1 हफ़्ते की सैलरी करीब 8 से 9 लाख रुपये है।
6- निमृत कौर आहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia)
बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का फिनाले अभी 1 महीने दूर है पर ऐसा लगता है कि जल्द ही इस शो को उनके टॉप फाइव मिलने वाले हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि टीवी की चर्चित हस्ती निमृत कौर अहलूवालिया बिग बॉस के घर से इस हफ्ते एलिमिनेट हो जाएंगी। बता दें, कि निमृत की 1 हफ़्ते की सैलरी 8 लाख रुपये है।
7- सुम्बुल तौक़ीर (Sumbul Touqeer)
बिग बॉस की बढ़ती टीआरपी के कारण इस शो को 5 हफ्ते तक एक्सटेंड किया गया है। खबरों के अनुसार सुम्बुल एक मजबूत कंटेस्टेंट है और अक्सर अपनी आवाज उठाती है। बिग बॉस के घर की कैप्टन बनने में भी वह सफल रही है। सुम्बुल की एक हफ्ते की सैलरी 12 लाख रुपए है।