EntertainmentMovies

भारतीय फिल्म इतिहास की 7 सबसे अधिक बजट वाली फिल्में

भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री भारत मे साल भर में कई फिल्में बना कर रिलीज़ कर देती है। क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों और ओटीटी में रिलीज होने वाली समानांतर फिल्मों को भी एक बड़े दर्शक वर्ग द्वारा पसंद की जाती है। भारत का सिनेमा अपनी विविधता, विशिष्ट शैली और प्रयोगों के लिए भी जाना जाता है। आर्ट फिल्में, समानांतर विषयों पर बनने वाली फिल्मों के साथ साथ कमर्शियल फिल्में भारतीय सिनेमा को समृद्ध बनाती हैं। समय के साथ आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल ने फिल्मों में कलात्मकता को एक नया शिखर दिया है पर इससे फिल्मों की लागत भी बढ़ी है। कुछ फिल्मों का बजट जानकर तो आपके होश उड़ जाएंगे।

Advertisement

हम इस लेख में आपको भारत में बनी 7 सबसे अधिक बजट वाली फिल्मों के बारे में बताएंगे।

1) पोन्नियिन सेल्वन:

लाइका प्रोडक्शन और मद्रास टॉकीज के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म पोन्नियिन सेल्वन को मशहूर निर्माता मणिरत्नम बना रहे हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, शोभिता धूलिपाला, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जयम रवि, तृषा, और विक्रम प्रभु जैसे कलाकारों से सजी इस फ़िल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये है।

Advertisement

मल्टी स्टारर इस फ़िल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है। पोन्नियिन सेल्वन 1955 में आये कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास का फिल्मी रूपांतरण है।

2) 2.0

रजनीकांत अक्षयकुमार जैसे कलाकारों से सजी वर्ष 2018 की सुपरहिट फिल्म 2.0 का बजट 570 करोड़ रुपये था। 2.0 रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म रोबोट की सीक्वल थी और इसका बजट लगभग हॉलीवुड की एक्शन फिल्म एक्स मैन के जितना ही था।

Advertisement

 

3) आदिपुरुष:

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान जैसे स्टारों से सजी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म आदिपुरुष का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और रेट्रोफाइल्स प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है।

Advertisement

महाकाव्य रामायण की कथा पर आधारित इस फ़िल्म में वी एफ एक्स तकनीक का बेजोड़ इस्तेमाल किया जा रहा है। कई हॉलीवुड टेक्नीशियन को इस फ़िल्म का हिस्सा बनाया गया है जिसके कारण इस फ़िल्म का बजट 400 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

4) RRR:

पीरियड ड्रामा RRR में एन टी रामाराव जूनियर, रामचरण तेजा, अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे उम्दा कलाकार काम कर रहे हैं। एस एस राजामौली ने इस फ़िल्म को बनाने के लिए लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। गौरतलब है कि बाहुबली जैसी सुपर डुपर फ़िल्म ने राजामौली को भारतीय सिनेमा जगत में एक अलग ही पहचान दी है।

Advertisement

5) साहो:

प्रभास की एक और फ़िल्म साहो भी इस सूची में शामिल है। इस फ़िल्म में श्रद्धा कपूर ने भी काम किया था। सुजीत द्वारा निर्मित इस फ़िल्म का बजट 350 करोड़ था। इसकी कहानी मुम्बई के अंडरवर्ल्ड के इर्द गिर्द घूमती है। हालांकि, इस फ़िल्म को बॉक्सऑफिस में अपेक्षित सफलता नही मिली।

Advertisement

6) राधे श्याम:

ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों में प्रभास की नई फिल्म राधे श्याम को लेकर कौतूहल चरम पर है। इस फ़िल्म में पूजा हेगड़े, राज विश्वकर्मा और रिद्धि कुमार भी अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाले हैं।

इसकी कहानी सत्तर के दशक इर्द गिर्द बनी गयी है और यह एक साइंस फिक्शन रोमांटिक ड्रामा है। इस फ़िल्म का बजट 350 करोड़ रुपये है। इस फ़िल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में एक साथ रिलीज़ किया जाएगा।

Advertisement

7) पृथ्वीराज:

दिल्ली के महान शासक पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक ‘पृथ्वीराज’ के नाम से यशराज फिल्म्स बना रहा है। इस फ़िल्म की कहानी पृथ्वीराज चौहान द्वारा लड़े गए तराइन के युद्ध के इर्द गिर्द घूमती है।

इस ऐतिहासिक फ़िल्म में पृथ्वीराज चौहान की भूमिका अक्षय कुमार निभा रहे हैं और संयोगिता की भूमिका में मानुषी छिल्लर है। इस फ़िल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button