मद्रास कैफे से लेकर जब वी मेट तक, रिलीज से पहले बदले गए इन 15 बॉलीवुड फिल्मों के नाम

किसी फिल्म के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है उसका नाम। फिल्म के स्टारों के यही वह दूसरी चीज है जो लोगों के जहन में पहुंचती है। लेकिन फिल्मों के नाम चुनना इतना आसान काम नहीं होता है क्योंकि पूरी दो घंटे की कहानी को केवल कुछ ही शब्दों में बयां तक पाना बेहद मुश्किल है। इसके अलावा, कई बार हमारे देश में फिल्मों के नामों को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी भी हो जाती है। ऐसे में लेने के देने पड़ सकते है कई बार फिल्म निर्माताओं को फिल्म का नाम बदलना पड़ जाता है। हालांकि फिल्मों के नाम बदलना भी एक क्रिएटिव डिसीजन होता है।
तो आइए आज आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताते है जिनके नाम पहले कुछ और थे लेकिन रिलीज के वक्त उन्हें बदल दिया गया।
1- आर…राजकुमार – रैम्बो राजकुमार
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म आर राजकुमार का नाम पहले रेम्बो राजकुमार था। इसके मूल नाम में पहला अक्षर ‘आर’ रेम्बो है।
2- तमाशा – विंडो सीट
इस फिल्म का पहले नाम विंडो सीट ही सोचा गया था। लेकिन ये उतन आकर्षक नहीं लग रहा था। इसलिए इसे बदल कर तमाशा कर दिया गया।
3- बुलेट राजा – जय राम जी की
यह फिल्म उत्तर प्रदेश पर आधारित थी। लेकिन इसकी पृष्ठभूमि राजनीतिक थी। जय राम जी की नाम कंट्रोवर्सी पैदा कर सकता था। इसलिए इस फिल्म का नाम बदलकर बुलेट राजा कर दिया।
4- जब तक हैं जान – ये कहां आ गए
यह फिल्म यश चोपड़ा का एक सपना था। कि वे इसी नाम से फिल्म बनाए और रोमांस के किंग के साथ भी। लेकिन यह असंभव था। तब रचनाकारों ने फिल्म को जब तक है जान नाम दिया।
5- मद्रास कैफ़े – जाफना
फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्या पर आधारित थी और जाफना एक श्रीलंकाई शहर का नाम है। इसलिए इसका श्रीलंका सरकार ने विरोध जताया। इन्हीं सब विवादों के चलते निर्माताओं ने फिल्म का नाम मद्रास कैफे रख दिया।
6- जय हो – मेंटल
इस फिल्म का नाम पहले मेंटल था। ये नाम नेगेटिव फील दे रहा था। फिल्म गणतंत्र दिवस पर रिलीज होनी थी तो इसका नाम बदलकर जय हो कर दिया।
7- जिंदगी ना मिलेगी दोबारा- रनिंग विद द बुल्स
यह फिल्म अब तक की सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड फिल्म है। यह व्यक्तिगत रूप से जीवन के कई सबक सिखाती है। फिल्म को पहले रनिंग विद् द बुल्स दिया गया। लेकिन बाद में इसे बदल कर जिंदगी ना मिलेगी दोबारा कर दिया गया।
8- हमारी अधूरी कहानी – तुम ही हो
तुम ही हो सॉग काफी प्रसिद्ध हुआ था। फिल्म के निर्माता नाम भी यही देना चाह रहे थे। जो फिल्म की स्टोरी से संबंधित हो। ऐसे में फिल्म रिलीज होने से पहले नाम बदलकर हमारी अधूरी कहानी रखा गया।
9- गोलियों की रासलीला राम लीला- राम लीला
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के फैसले के बाद फिल्म का नाम बदलकर गोलियों का रासलीला राम लीला कर दिया गया। क्योंकि राम लीला नाम लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता था।
10- वीर ज़ारा – ये कहां आ गए हम
ये कहां आ गए हम.. यश चोपड़ा (Yash Chopra) पहले इस फ़िल्म का नाम यही रखना चाहते थे। मगर रिलीज होने के वक्त उन्होंने इसे बदल दिया और कहानी के किरदारों के नाम पर ही फिल्म का नाम वीर ज़ारा नाम रख दिया।
11- एक मैं और एक तू- शॉर्ट टर्म शादी
शॉर्ट टर्म शादी, यह नाम फिल्म को लेकर लोगों की निगेटिव राय बना सकता था। इसीलिए इसका नाम बदल कर एक मैं और एक तू रखा गया।
12- फाइंडिंग फैनी – फाइंडिंग फैनी फर्नांडीस
पहले फिल्म का नाम बड़ा हो रहा था। इसी वजह से इसे बदलकर दो शब्दों का कर दिया गया।
13- लव आज कल – इलास्टिक
इलास्टिक नाम, सुनने में थोड़ा फनी लग रहा था और इम्तियाज अली को भी यह नाम पसंद नहीं आया। फिल्म सेंसर बोर्ड में जाते ही इसका नाम बदलकर लव आज कल कर दिया गया।
14- टोटल सियापा – अमन की आशा
पहले इस फिल्म का नाम अमन की आशा रखना था। लेकिन एक मीडिया कंपनी से इसकी परमिशन नहीं मिली तो फिल्म का नाम टोटल सियापा रख दिया।
15- जब वी मेट – पंजाब एक्सप्रेस , इश्कत वाया भटिंडा
इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए तीन नाम सोचे गए थे पंजाब एक्सप्रेस, इश्क़ वाया भटिंडा और जब वी मेट लेकिन आखिरी में जब वी मेट नाम फ़ाइनल हुआ