EntertainmentFeature

अंजलि भाभी से लेकर टप्पू तक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को छोड़ने के बाद गायब हुए ये 5 कलाकार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन के बहुचर्चित शोज में से एक है, जो करीब पिछले 15 सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। यह लोगों के बेहद पसंदीदा शो है। इस शो में कुछ ऐसे कलाकार देखने को मिले है, जो एक समय में शो की जान होते थे। लेकिन फिर बाद में उन्होंने शो को छोड़ दिया। तो आइए आपको तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ने वाले उन पांच कलाकारों के बारे में बताते है जो शो छोड़ने के बाद इंडस्ट्री से गायब हो गए।

Advertisement

1- नेहा मेहता

कोरोना लॉकडाउन खुलने के बाद जब शो की शूटिंग दोबारा शुरू की गई तो शो में अंजलि भाभी की भूमिका निभाने वाली नेहा मेहता शो से गायब थी। हालांकि इसके बाद मेकर्स ने खुलासा करते हुए कहा, कि अब नेहा फिर से शो में नजर नहीं आएंगी।जिसके बाद उनकी जगह सुनैना फौजदार नई अंजलि भाभी की भूमिका में दिखाई दी थी। इस शो को छोड़ने के बाद नेहा किसी दूसरे सीरियल में भी कभी दिखाई नहीं दी है।

2- मोनिका भदौरिया

मोनिका भदौरिया कई सालों से शो में बावरी का किरदार निभा रही थी। उन्होंने बेहद ही शानदार अंदाज से शो में अपनी भूमिका निभाई थी। जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी। हालांकि कई सालों तक इस शो से जुड़े रहने के बाद उन्होंने शो को छोड़ दिया था। जिसके बाद वह किसी भी सीरियल में दिखाई नहीं दी थी।

Advertisement

3- गुरु चरण सिंह

तारक मेहता शो के पुराने सोढी की भूमिका निभाने वाले गुरु चरण सिंह (Gurucharan Singh) भी एक समय में इस शो का प्रमुख हिस्सा होते थे। लेकिन कुछ मजबूरियों के चलते उन्हें शो छोड़ना पड़ा था। बता दे , कि शो को छोड़ने के बाद गुरु चरण सिंह किसी भी दूसरे शोज में नजर नहीं आए थे।

4- निधि भानुशाली

निधि भानुशाली ने भी काफी लंबे समय तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जुड़ी हुई थी। उन्होंने शो में सोनू नाम का जबरदस्त किरदार निभाया था। हालांकि निधि के शो को छोड़ने के बाद अब इस भूमिका को पलक सिधवानी निभा रही है। यह शो छोड़ने के बाद से निधि अभी तक  किसी भी सीरियल या फिल्म में नहीं दिखाई दी है।

5- भव्या गांधी

तारक मेहता शो में भव्या गांधी (Bhavya Gandhi) पुराने टप्पू की भूमिका निभाई थी। इस प्रतिभाशाली अभिनेता ने टप्पू के किरदार को अपने अभिनय से आइकॉनिक बना दिया है। हालांकि इस धारावाहिक में जब टप्पू बड़ा हुआ, तो भव्या को शो छोड़ना पड़ा था। और अब यह अभिनेता गुजराती फिल्मों और धारावाहिकों में सक्रिय है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button