EntertainmentNews

एकता कपूर ने केआरके के दावे को खारिज करते हुए बताया, कि फिल्म एक विलेन रिटर्न्स कोरियाई फिल्म से कॉपी की गई है।

प्रोड्यूसर एकता कपूर ने यह स्पष्ट किया है कि उनकी आने वाली फिल्म एक विलेन रिटर्न्स किसी फिल्म से प्रेरित नहीं है और ना ही इस फिल्म को किसी अन्य भाषा में बनाया है। हाल ही में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एकता कपूर ने अभिनेता कमाल आर खान के दावों को खारिज करते हुए कहा, कि इस फिल्म को एक कोरियाई फिल्म से कॉपी किया गया था। साथ ही एकता ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने दो स्क्रिप्टों के बीच चयन किया।

Advertisement

एक विलेन रिटर्न्स को बताया कोरियाई फिल्मों की कॉपी

पिछले महीने ही फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के ट्रेलर के अनावरण के बाद ही कमाल आर खान ने अपने ट्विटर पर इसकी समीक्षा शेयर की और उन्होंने कहा, कि  साल 2014 में आई फिल्म एक विलेन और इसके सीक्वल एक विलेन रिटर्न्स दोनों को ही कोरियाई फिल्मों से कॉपी किया गया है। आपको बता दे कि पहली फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। जो कि मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और शोभा कपूर और एकता कपूर द्वारा निर्मित थी। इस फिल्म में कमल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने अहम भूमिका निभाई थी। पहली फिल्म का कहानी कोरियाई थ्रिलर आई सॉ द डेविल (2010) के समान थी।

फिल्म को लेकर बोली एकता

एक इंटरव्यू के दौरान एकता कपूर ने कहा, कि मैं आपको इस तस्वीर की एक हकीकत बताती हूं। मोहिक ने मुझको दो स्क्रिप्ट सुनाई थी। तो मैंने कहा,कि विलेन फ्रेंचाइजी को इस बार काफी बड़ा होना है। और यह एक ऐसा स्क्रिप्ट थी । जिसमें मोहित ने काम किया था। और यह स्क्रिप्ट रोहित शेट्टी को बेहद पंसद भी आई थी।

Advertisement

उसके आगे उन्होंने कहा, और मोहित ऐसे ही मुझे सुना रहा था। मैं रोहित के पास गया और मैं उसकी बहन हूं । इसलिए मैंने उससे अनुरोध किया और उसने अच्छे भाईयों की तरह मुझे स्क्रिप्ट वापस कर दी और कहा, कि यह तुम्हारी है। और यह एक ऐसी स्क्रिप्ट है कि जिसे कोई भी सुनेगा और तो ना नहीं कहेगा। और ये कभी किसी अन्य भाषा में नहीं बनी है। मुझे यह नहीं पता कि कोरियाई मिस्टर केआरके क्या देख रहे है। लेकिन मुझे लगता है कि मैं जितना सोचता हूं वह उससे कहीं ज्यादा जानता है।

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म एक विलेन रिटर्न्स को भी मोहित सूरी ने ही डायरेक्ट किया है और यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी। साल 2014 में आई फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के अगले भाग में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पटानी और तारा सुतारिया दिखाई देंगी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button