कॉलेज व स्कूल लाइफ पर आधारित इन 7 बेस्ट सीरीज़ वेब बिल्कुल भी मिस ना करें
पिछले कुछ वर्षों से दर्शकों को बॉलीवुड फिल्मों की बजाय वेब सीरीज़ बेहद पसंद आ रही है। ओटीटी के इस दौर में आए दिन कोई ना कोई वेब सीरीज़ पर रिलीज होती है। दर्शकों को भी इनका बेसब्री से इंतजार रहता है। मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स, पाताल लोक, द फैमिली मैन, पंचायत, दिल्ली क्राइम, क्रिमिनल जस्टिस, एक्पिरेंट्स जैसे इसके उदाहरण है। इसके अलावा कॉलेज और स्कूल की लाइफ पर आधारित कुछ वेब सीरीज़ ऐसी भी थी, जो युवाओं में बेहद पसंद आई है। तो आइए आपको ओटीटी पर मौजूद कुछ ऐसी ही वेब सीरीज़ के बारे में बताते है कॉलेज और स्कूल लाइफ की मस्ती को दिखाती हुई नजर आई थी।
1- कॉलेज रोमांस
कॉलेज रोमांस (College Romance) युवाओं के बीच मशहूर वेब सीरीजों में से एक है। 2018 में इसका पहली सीजन रिलीज हुआ था। इस सीरीज़ के अब तक तीन सीजन आ चुके है। टीवीएफ प्ले और सोनी लिव की इस वेब सीरीज में आपको कॉलेज लाइफ की मस्ती के साथ-साथ रोमांस और धमाल सब कुछ देखने को मिलेगा। इस में श्रेया मेहता, अपूर्वा अरोरा, केशव साधना, गगन अरोरा और मनजोत सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई दिए है।
2- कोटा फ़ैक्ट्री
कोटा फैक्ट्री, इस वेब सीरीज की कहानी इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले युवाओं के जीवन पर आधारित है। राजस्थान के कोटा में दुनिया भर से आए हुए युवाओं को इंजीनियरिंग की तैयारी के दौरान क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते है। उनको कितनी मेहनत करनी होती है इस सीरीज में यह सब कुछ दिखाया गया है। इस सीरीज का पहला सीजन टीवीएफ प्ले और यू-ट्यूब पर रिलीज हुआ था जबकि इस सीरीज का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।
3- इमैच्योर
इमैच्योर (ImMature) , यह वेब सीरीज़ आपको कॉलेज ही नहीं बल्कि स्कूल की जिंदगी को भी दिखाएगी। इसमें आपको रोमांस, कॉमेडी और फुल मस्ती देखने को मिलेगी। एमएक्स प्लेयर की इस सुपरहिट वेब सीरीज में रश्मि अगडेकर, ओंकार कुलकर्णी, विशेष तिवारी, विक्रांत थानीकांति और चिनमय मुख्य भूमिका में दिखाई दिए है।
4- गर्ल्स हॉस्टल
सुपरहिट वेब सीरीज़ गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों की लाइफ को दिखाया गया है। इस दौरान उनको वार्डन की डांट से लेकर सीनयर्स की रैगिंग के खट्टे-मीठे अनुभव मिलते है। इसके अलावा गर्ल्स हॉस्टल वेब सीरीज़ में दोस्ती और प्यार के साथ रूममेट्स के झगड़े भी देखने को मिलेंगे। इस वेब सीरीज़ को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
5- फ़्लेम्स
फ़्लेम्स, इस वेब सीरीज़ में आप स्कूल और कॉलेज के अलावा ट्यूशन वाले प्यार की महक को देख सकते है। इस वेब सीरीज में नजर आने वाले रजत और इशिता के प्यार में पड़ने और फिर बिछड़ने की कहानी आपका दिल जरूर जीत लेगी। इस सुपरहिट वेब सीरीज़ को आप एमएक्स प्लेयर और टीवीएफ प्ले पर देख सकते है।
6- इंजीनियरिंग गर्ल्स
इंजीनियरिंग गर्ल्स इस नाम से ही आप समझ चुके होंगे कि इसमें लड़कियों की ‘कॉलेज और हॉस्टल’ की लाइफ़ को दिखाया गया। इसमें कृतिका अवस्थी, बरखा सिंह, सेजल कुमार और अभिनव कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएगे। यह सीरीज आप यूट्यूब पर देख सकते है।
7- हॉस्टल डेज़
वेब सीरीज़ हॉस्टल डेज़ में इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर के चार छात्रों की कहानी को दिखाया गया है, जो भी रूममेट है। इसमें आपको हर एक वह चीज दिखेगी। जिसका अनुभव आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के दौरान हॉस्टल में किया गया। इसमें निखिल विजय, आदर्श गौरव, शुभम गौर और लव ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा अहसास चन्ना, आयुषी गुप्ता और प्रोमिता डे भी मुख्य भूमिका में दिखाई देगे।