तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में हो रही है दयाबेन की वापसी ?, पढ़े पूरी खबर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शुरुआत 2008 में हुई थी तब से लेकर यह शो लगातार दर्शकों का मनोरंजन करता हुआ आ रहा है। यह शो हमेशा टीआरपी लिस्ट में टॉप टीवी शो में शामिल रहता हैं।
इस शो की सबसे मुख्य किरदार दयाबेन ने साल 2017 से मेटरनिटी लीव के चलते इस शो को अलविदा कह दिया था। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि दिशा वकानी एक बार फिर से शो में वापसी करने को तैयार है।
दिशा वकानी उर्फ दयाबेन कर सकती हैं वापसी
शो के मेकर्स ने कुछ दिन पहले प्रोमो जारी कर कहा था कि शो में दयाबेन वापसी कर रही है। ये बात सुनकर फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। वहीं बीच में यह भी खबर आयी थी कि दयाबेन का किरदार राखी विजन निभाएंगी लेकिन उन्होंने इस खबर को गलत करार दे दिया। हालांकि अब खबर आ रही है कि दिशा वकानी दयाबेन के रूप में 28 जुलाई के एपिसोड में शो में वापसी करती हुई दिखाई दे सकती हैं। दर्शक अब बड़ी बेसब्री के साथ इस शो का इतंजार कर रहे है।
शो के मेकर्स ने वापसी के लिए 28 जुलाई की ही तारीख इसीलिए चुनी क्योंकि इसी दिन 14 साल पहले शो का पहला एपिसोड टीवी पर दिखाया गया था। ऐसे में अब शो के 14 साल होने पर शो के क्रिएटर और प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी मुख्य किरदार को वापस लाने के लिए खास प्लॉट तैयार करने में लगे हुए है।इस शो ने एपिसोड की गिनती के हिसाब से टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने के मामलें में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
दिशा वकानी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात की जाए तो मुंबई के चार्टेड अकाउंटटेंट मयूर पडिया से 24 नवंबर 2015 में शादी की थी। 27 नवंबर 2017 को कपल एक बच्ची के माता-पिता बने। इसके बाद 24 मई 2022 को कपल फिर से एक लड़के के माता-पिता बने है।
दयाबेन के फिल्मी करियर की बात की जाए तो उन्होंने देवदास, जोधा अकबर, लव स्टोरी 2050 जैसी हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होंने पैसो मारो परमेश्वर और पांडु लिलु ने रंग रातो जैसी गुजराती फिल्मों में अभिनय किया है।