कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली अंतिम सांस
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स अस्पताल में बुधवार को 58 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके परिजनों ने निधन की पुष्टि की है। काफी लंबे समय से राजू बीमार चल रहे थे।हार्ट अटैक आने के बाद उनको एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उनका पिछले 42 दिन से इलाज चल रहा था।
Popular stand-up comedian #RajuSrivastava passes away at 58. He suffered a sudden heart attack on August 10 following which he was rushed to AIIMS Delhi.https://t.co/2Vj54QQ4eX
— India TV (@indiatvnews) September 21, 2022
Advertisement
10 अगस्त से वेंटिलेटर पर थे राजू श्रीवास्तव
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त की सुबह हार्ट अटैक आया था। उसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उनके सिर का सिटी स्कैन कराया तो पता चला कि उनके दिमाग के एक हिस्से में सूजन थी। 15 दिनों के बाद उन्होंने अपना एक पैर मोड़ा था,लेकिन फिर भी वे बेहोश ही थे और उनका दिमाग रिस्पॉन्स नहीं कर रहा था।
अब तक तीन बार एंजियोप्लास्टी करा चुके थे राजू
एम्स में राजू की एंजियोप्लास्टी भी की गई थी। जिसमें उनके हार्ट के एक बड़े हिस्से में सौ प्रतिशत ब्लॉकेज मिला था। आपको बता दे कि इससे पहले भी राजू 10 साल में तीन बार एंजियोप्लास्टी करा चुके है। 10 साल पहले उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल और 7 साल पहले मुंबई के लीलावती अस्पताल में एंजियोप्लास्टी कराई थी। और फिर तीसरी बार बुधवार को एम्स में डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी की थी।
ट्रेडमिल पर रनिंग के दौरान राजू श्रीवास्तव को हुआ था चेस्ट पेन
साल 2014 में राजू श्रीवास्तव ने बीजेपी पार्टी ज्वॉइन की थी और वह काम के सिलसिले में दिल्ली पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। दिल्ली के साउथ एक्स कल्ट जिम में 10 अगस्त की सुबह ट्रेडमिल पर रंनिग करने के दौरान उन्हें चेस्ट में दर्द हुआ और वे गिर गए।जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजू अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ही फिक्रमंद रहते थे और वह फिट एंड फाइन थे।
Comedian Raju Srivastava passes away in Delhi at the age of 58, confirms his family.
He was admitted to AIIMS Delhi on August 10 after experiencing chest pain & collapsing while working out at the gym.
Advertisement(File Pic) pic.twitter.com/kJqPvOskb5
— ANI (@ANI) September 21, 2022
राजू ने कानपुर से लेकर मुंबई तक का सफर तय किया
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है। उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 में कानपुर के नयापुरवा में हुआ था। साल 1993 में उन्होंने कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा था। 1980 में वह कानपुर से मुंबई भाग कर आए थे। उनके पड़ोसियों का कहना है कि वह चिल्लाते हुए गए थे कि अब नाम कमाकर ही वापस आऊंगा। उन्होंने 16 फिल्मों और 14 टीवी शो में काम किया था।
बिग बी अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के लिए भेजा संदेश
बिग बी यानि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने राजू को खान ऑडियो संदेश भेजा था। जिसमें वह यह कह रहे है- उठो राजू, बस अब बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना है.. हम सभी को हंसना सिखाते रहो।
Raju Srivastava Health Update: Amitabh Bachchan Sends Voice Message For Comedian’s Speedy Recovery https://t.co/UkutBZa5Sz
Advertisement— Daily Hindustan News (@dhindustannews) August 14, 2022
राजू श्रीवास्तव ने राजनीति में भी आजमाया अपना हाथ
कॉमेडी किंग राजनीति में भी अपना हाथ अजमा चुके है। 2014 में उन्हें कानपुर से लोकसभा चुनाव के लिए सपा से टिकट मिला था। लेकिन बाद में उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। और फिर चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए और पीएम मोदी (Narendra Modi) ने उनको स्वच्छ भारत अभियाम के लिए नामांकित किया। उसके बाद उन्होंने कई शहरों में स्वच्छता को लेकर चलाए गए अभियानों में भी हिस्सा लिया। 2019 में राजू को यूपी फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष बनाया गया था।
Raju Srivastava brightened our lives with laughter, humour and positivity. He leaves us too soon but he will continue to live in the hearts of countless people thanks to his rich work over the years. His demise is saddening. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/U9UjGcfeBK
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2022
अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार को देखकर हीरो बनने मुंबई आए थे राजू
अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार को देखकर ही राजू के मन में अभिनेता बनने का सपना जागा था। और वे 1982 में मुंबई आ गए। लेकिन अभिनेता बनने से पहले वह एक ऑटो ड्राइवर बने और यही से ही उनकी किस्मत पलट गई।